मुश्किलों के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिली नई बावरी, उठेगी गिरी हुई TRP?

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हमेशा कहा है कि दर्शक ही मेरे बॉस है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो नवीना वाडेकर को शो में ला रहे हैं. नवीना तारक मेहता में बाघा की बावरी बनाकर आ रही हैं. असित मोदी का कहना है कि वो एक मासूम चेहरे की तलाश में थे, जो उन्हें मिल गया.

Advertisement
तन्मय वेकारिया, नवीना वाडेकर तन्मय वेकारिया, नवीना वाडेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फैंस को जल्द ही एक नया सरप्राइज देखने को मिलेगा. सरप्राइज का नाम सुनते ही अब इसके बारे में जानने की इच्छा हो रही होगी. चलिये फिर ज्यादा इंतजार ना कराते हुए बता देते हैं कि बात क्या है.

तारक मेहता में नया ट्विस्ट 
तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हमेशा कहा है कि दर्शक ही मेरे बॉस है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो नवीना वाडेकर को शो में ला रहे हैं. नवीना शो में बाघा की बावरी बनकर आ रही हैं. 

Advertisement

अपनी नई बावरी के बारे में बताते हुए इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी जी ने कहा, 'मैं इस किरदार के लिए किसी नए और मासूम चेहरे की तलाश में था. हम भाग्यशाली हैं कि हमे वैसी ही बावरी मिल गई. वह शो के प्रति पूरी तरह से समर्पित व प्रतिबद्ध है. हमारा शो दर्शकों का प्रिय शो है और हमे उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपनी बावरी नवीना वाडेकर को अपना प्यार और सहयोग देंगे.' 

आगे वो कहते हैं, 'वह अपने इस किरदार के लिए काफी उत्साहित है और ब्रैंड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अच्छी तरह से समझती है. हम बहुत सारे टैलेंट का ऑडिशन किया था. इसके बाद इन्हें सेलेक्ट किया. मैं अपने दर्शकों से विनती करता हूं कि वे अपनी बावरी को ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दें.'

Advertisement

लौट आई बावरी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के चलते हुए ट्रैक में बावरी अपने शहर से वापिस लौट आई है. वह बाघा से बागीचे में मिलने के लिए कहती है. पर बाद में बावरी उसको संदेश भेज देती है कि वह इस रिश्ते को तोड़ना चाहती है.  तब से ना केवल बाघा और नट्टू काका, बल्कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी चिंतित है.  सभी बावरी के इस व्यवहार का कारण जानना चाहते हैं. अब सभी को अपने अपने सवालों का जवाब मिलेगा. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. पिछले 15 साल से ये शो फैंस को एंटरटेन करता आ रहा है. तारक मेहता के फैंस आप शो में नई बावरी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement