50 देशों का फेवरेट तुर्की ड्रामा 1001 Nights अब बनेगा हिंदी में, शुरू होगी 'कथा अनकही'

तुर्की ड्रामा 1001 नाइट्स का 50 से भी ज्यादा देशों में रीमेक बना है. ये शो हर दिल की धड़कन बना है. ये सुपरहिट तुर्की ड्रामा है. सोनी टीवी इस ऐतिहासिक ड्रामे को लेकर आ रहा है, जिसका टाइटल कथा अनकही... रखा गया है. शो की स्टारकास्ट, प्रीमियर डेट की डिटेल शेयर करना अभी बाकी है. 

Advertisement
शो कथा अनकही का पोस्टर शो कथा अनकही का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

सुपरहिट शोज का रीमेक हमेशा से बनता आया है. बहुत जल्द फैंस को हिट तुर्की ड्रामा 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) का हिंदी रीमेक देखने को मिलने वाला है. इसे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. जिन लोगों ने तुर्की शो 1001 नाइट्स को देखा है वो ये न्यूज सुनकर एक्साइटेड हैं. मगर जिन्होंने ये ड्रामा नहीं देखा उनके लिए भी खुश होने की वजह है.

Advertisement

1001 नाइट्स का बनेगा हिंदी रीमेक

आपको जानकर हैरानी होगी कि 1001 नाइट्स का 50 से भी ज्यादा देशों में रीमेक बना है. ये शो हर दिल की धड़कन बना है. ये सुपरहिट तुर्की ड्रामा है. आप इसी बात से समझ सकते हैं कि 1001 नाइट्स कितना  उम्दा शो होगा. इसका हिंदी रीमेक देखना हर किसी के  लिए ट्रीट होगी.

सोनी टीवी इस ऐतिहासिक ड्रामे को लेकर आ रहा है, जिसका टाइटल कथा अनकही... रखा गया है. शो की अनाउंसमेंट का टीजर शेयर किया गया है. बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. शो की स्टारकास्ट, प्रीमियर डेट की डिटेल शेयर  करना अभी बाकी है. 

दुनियाभर के देशों का दिल जीतने के बाद भारत के लोगों को 1001 नाइट्स की कहानी कितनी इंप्रेस करेगी, इसे जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा. उससे पहले जानते हैं ओरिजिनल शो 1001 नाइट्स (बिनबीर गेस) के बारे में. 

Advertisement

क्या है शो की कहानी?
1001 नाइट्स 7 नवंबर 2006 को टेलीकास्ट हुआ था. शो ने तीन सालों तक लोगों के दिलों में राज किया. इसके 90 एपिसोड हैं. शो की कहानी इसके 4 मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि ओनुर, कीरीम, बेन्नू, सहराजत हैं. लीड रोल में Halit Ergenç, Bergüzar Korel, Tardu Flordun, Ceyda Düvenci हैं. शो की कहानी अरेबियन नाइट्स पर बेस्ड है. सहराजत आर्किटेक्ट बनना चाहती है जिसे पैसों की सख्त जरूरत है क्योंकि उसे अपने बेटे Kaan का इलाज कराना है.

Kaan को leukemia है. कई लोगों से सहराजत पैसों के लिए गुहार लगाती हैं. अंत में उसका बॉस ओनुर मदद को आगे आता है. वो सहराजत की मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन उसके बदले में एक रात साथ बिताने की मांग करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement