कपिल शर्मा से ट्विटर पर उलझने के बाद अब ये बोले सुनील ग्रोवर...

पिछले साल से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है. अब सुनील का कहना है कि ये बीती बातें हैं और मैं आगे बढ़ चुका हूं.

Advertisement
कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

पिछले साल से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है. फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद कुछ समय पहले दोनों ने ट्विटर पर भी एक-दूसरे से पंगा ले लिया था, लेकिन अब सुनील का कहना है कि यह बीती बातें हैं और मैं आगे बढ़ चुका हूं.

सुनील ने indianexpress.com से बात में कहा- ये बीती बातें हैं और मैं आगे बढ़ चुका हूं. मुझे खुशी है कि हम उस शो और टीम का हिस्सा थे, जिसने इतिहास कायम किया है. हालांकि कुछ बातें आपके कंट्रोल में नहीं होती. हमारे बीच जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन मैं आशा करता हूं कि हमें अपनी-अपनी राह पर सफलता मिले. मैं यह भी चाहता हूं कि वे स्वस्थ और खुश रहें. जितना अच्छा काम वो करते आएं हैं, उतना ही आगे भी करते रहें.

Advertisement

सुनील ने कपिल को किया बर्थडे विश, क्या खत्म हुई दुश्मनी?

उनसे पूछा गया कि क्या वो कपिल के साथ काम करने को तैयार हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- भगवान जानें. ईमानदारी से कहूं तो किसी को नहीं पता क्या हो जाए, लेकिन अभी मैं इस शो (धन धना धन) के साथ कुछ महीनों के लिए बिजी हूं.

उनसे पूछा गया कि क्या पूरे विवाद का असर उनके काम पर पड़ा था? इस पर उन्होंने कहा- हां, पड़ा था और इससे निकलने में कुछ समय भी लगा था. जब मैं रेग्युलर शो नहीं कर रहा था, तब मैं इवेंट्स में बिजी था. इसके अलावा भी कुछ ऑफर्स थे, लेकिन मैं कुछ नया करना चाहता था. तब मेरे पास इसका ऑफर आया.

कप‍िल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर!

Advertisement

तो क्या सुनील ने कपिल का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा देखा है. सुनील ने जवाब दिया- नहीं, अभी तक नहीं देख पाया हूं क्योंकि मैं अपने नए शो में पूरी तरह बिजी हूं.

धन धना धन वेब शो है, जो जियो एप पर देखा जा सकेगा. ये IPL के दौरान ऑन-एयर होगा. इसमें क्रिकेट के साथ कॉमेडी का तड़का लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement