एक साल का हुआ एकता कौल-सुमित व्यास का बेटा, एक्टर्स ने ऐसे किया विश

वीडियो में सुमित वेद के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सुमित ने लिखा- हैप्पी फर्स्ट बर्थडे वेद. तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो. और मैं तुम्हें गर्दन पर किस करना कभी नहीं छोड़ंगा चाहे तुम कितने भी बड़े हो जाओ, चाहे किसी के भी साथ हो.

Advertisement
एकता और सुमित एकता और सुमित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

एक्टर सुमित व्यास और एकता कौल हैप्पी स्पेस में हैं. उनका बेटा वेद 1 साल का हो गया है. स्टार ने सोशल मीडिया पर बेटे को बर्थडे विश किया है. साथ की बेटे की क्यूट वीडियोज शेयर की हैं. वीडियो में सुमित वेद के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सुमित ने लिखा- हैप्पी फर्स्ट बर्थडे वेद. तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो. और मैं तुम्हें गर्दन पर किस करना कभी नहीं छोड़ूंगा चाहे तुम कितने भी बड़े हो जाओ, चाहे किसी के भी साथ हो. 
   
एकता ने बेटे ऐसे किया विश

एकता कौल ने भी बेटे संग दो फोटोज शेयर की है. फोटो में एकता और वेद की क्यूट केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फोटोज शेयर करते हुए लिखा- आज तुम्हारा दिन है वेद. हैप्पी बर्थडे जिंदगी. एकता और सुमित की पोस्ट पर कई स्टार्स कमेंट कर वेद को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Advertisement

 

कुबरा सेत,गजराज राव, रसिका दुग्गल, आनंद तिवारी, जूही बब्बर जैसे सितारों ने कमेंट किया है. बता दें कि एकता और सुमित अपने बच्चे की वीडियोज और फोटोज अक्सर शेयर करते रहते हैं.

ये हैं सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा, रह चुकी हैं एक्ट्रेस की फैशन कंसल्टेंट

एकता और सुमित की बात करें तो दोनों की शादी 2018 में हुई थी. दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.  वर्क फ्रंट पर सुमित व्यास कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आए हैं. सुमित राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में दिखे. सुमित को पर्मानेंट रूममेट्स के लिए भी जाना जाता है. वहीं एकता को शो मेरे अंगने में से चर्चा में आईं.


कैसी हैं कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर की तबीयत? बेटे के वीडियो में आईं नजर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement