भारत आने पर किडनैप हुई, तीन दिन तक बिना खाना-पानी के रही कमरे में बंद, स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट ने सुनाई दर्दनाक कहानी

हिबा ने स्प्लिट्सविला 14 के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखा है. वो मॉडल हैं. साथ ही एक्टिंग भी करती हैं. Hiba Trabelssi का यहां तक आने का सफर काफी मुश्किल रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था. इतना ही नहीं वो मानव तस्करी का शिकार भी हो चुकी हैं.

Advertisement
स्प्लिट्सविला 14 की कंटेस्टेंट Hiba Trabelssi स्प्लिट्सविला 14 की कंटेस्टेंट Hiba Trabelssi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

स्प्लिट्सविला 14 की कंटेस्टेंट Hiba Trabelssi इन दिनों चर्चा में हैं. इस डेटिंग रियलिटी शो में हिबा अपना परफेक्ट मैच ढूंढ रही है. इस बीच उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी और भारत आकर फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के अपने संघर्ष की कहानी सुनाई है. इंटरव्यू में Hiba Trabelssi ने उस काले समय के बारे में भी बताया जब उन्हें किडनैप कर लिया गया था. इतना ही नहीं वो मानव तस्करी का शिकार भी हो चुकी हैं.

Advertisement

कौन हैं Hiba Trabelssi?

हिबा ने स्प्लिट्सविला 14 के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखा है. वो मॉडल हैं. साथ ही एक्टिंग भी करती हैं. उन्होंने इससे पहले एक फिल्म में कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम किया था. साथ ही एक तेलुगू फिल्म के गाने में हिबा को देखा जा चुका है. हालांकि Hiba Trabelssi का यहां तक आने का सफर काफी मुश्किल रहा है.

हिबा हो गई थीं किडनैप

अपने सफर पर बात करते हुए हिबा बताती हैं, 'मैं जब पहली बार भारत में अपने मॉडलिंग करियर को शुरू करने आई थी तो मेरे साथ बड़ा स्कैम हुआ था. मेरे लिए वो ब्रेकडाउन मोमेंट था. मैं मानव तस्करी का शिकार हो गई थी और मुझे पता भी नहीं था. ये मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था. मैंने जिस इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने मेरा भरोसा तोड़ा था. मैं एकदम टूट गई थी.'

Advertisement

हिबा आगे बताती हैं, 'ये बहुत ही टॉर्चर भरा समय था. मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. मुझे किडनैप किया गया और एक कमरे में बिना खाना और पानी दिए तीन दिन तक बंद रखा गया. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं उस बुरे सपने से निकल आई. मैं उस पूरे वाकये से बेहद डर गई थी. लेकिन उसने मुझे ताकतवर बनाया और मैं आगे बढ़ी. लेकिन उसका मेरे दिमाग और शरीर पर असर जरूर हुआ था. मैं अब स्प्लिट्सविला 14 में आकर खुश हूं और अच्छे की उम्मीद कर रही हूं.' 

इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं पहचान

इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में भी Hiba Trabelssi ने बात की. उन्होंने कहा, 'जब मैंने इंडस्ट्री में काम की शुरुआत की थी तब बिना कनेक्शन और गॉडफादर के काम पाना बेहद मुश्किल था. मैं अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं और एक-एक कदम के साथ आगे बढ़ रही हूं. मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी और मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाऊंगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement