सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता 'खतरों के खिलाड़ी'

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने खतरों के खि‍लाड़ी जीत लिया है. सिद्धार्थ को 25 लाख रुपये की और 'टाटा टियागो' कार दी गई है.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रियल्टी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी-कभी पीड़ा, कभी कीड़ा' जीत लिया है. आठ हफ्ते के शारीरिक और मानसिक परिश्रम के बाद शुक्ला ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शो का खिताब अपने नाम कर लिया.

सिद्धार्थ ने सना सईद और मुक्ति मोहन को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की है. सिद्धार्थ को इनामस्वरूप 25 लाख रुपये की धनराशि और नई 'टाटा टियागो' कार दी गई.

Advertisement

अपनी जीत पर बयान जारी कर सिद्धार्थ ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं स्टंट, चोट, झगड़ों को पार कर जीतने में कामयाब रहा. आज मैं अपने साथ जीत की खुशी ही नहीं बल्कि ढेर सारी यादें और एक सबक सीख कर जा रहा हूं. मैंने अर्जुन कपूर और बाकी खिलाड़ी साथियों के साथ अर्जेटीना में जो यादगार दिन बिताए वे विशेष हैं.'

सिद्धार्थ के अलावा शो में टीना दत्ता, माही विज, ऐश्वर्या सकुजा, फैजल खान, राघव जुयाल, युवराज वाल्मिकी, पार्वती ओमनकुट्टम, विवान भटेना, तनिषा मुखर्जी, जय भानुशाली, विवियन डसेना और हिमांशु मल्होत्रा भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement