श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी को बताया- सच्चा खिलाड़ी, शेयर की 'खतरों के खिलाड़ी 11' होस्ट संग फोटो

श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी संग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस शख्स की पावर काबिले-तारीफ है. इनके अंदर एक कला है, वह यह कि रोहित सर हर टीम मेंबर के अंदर के टैलेंट को जानते-पहचाने और समझते हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 के यह सच्चे खिलाड़ी हैं." इसके साथ ही श्वेता ने रोहित शेट्टी को टैग किया है.

Advertisement
श्वेता तिवारी, रोहित शेट्टी श्वेता तिवारी, रोहित शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में व्यस्त हैं. उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लिया है. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस मौके पर श्वेता ने रोहित संग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने होस्ट की तारीफ की है. फोटो में आप देख सकते हैं कि श्वेता ने ब्लू ट्रैक पैंट्स और पिंक क्रॉप टॉप पहनी हुई है. वहीं रोहित शेट्टी ब्लू कैजुअल्स में नजर आ रहे हैं. श्वेता ने रोहित को एक 'सच्चा खिलाड़ी' बताया है. 

Advertisement

श्वेता ने लिखा पोस्ट
श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी संग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस शख्स की पावर काबिले-तारीफ है. इनके अंदर एक कला है, वह यह कि रोहित सर हर टीम मेंबर के अंदर के टैलेंट को जानते-पहचाने और समझते हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 के यह सच्चे खिलाड़ी हैं." इसके साथ ही श्वेता ने रोहित शेट्टी को टैग किया है. 

मालूम हो कि श्वेता तिवारी ने केपटाउन में नए दोस्त बनाए हैं. टीम संग श्वेता ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि नए दोस्तों की सबसे अच्छी चीज यह होती है कि ये आपके सोल को नई पहचान और नई एनर्जी देते हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. इन्होंने काफी वजन कम कर लिया था जो इनके लेटेस्ट फोटोशूट्स में साफ नजर आया. 

Advertisement

श्वेता तिवारी-अभिनव की अनबन पर बोले एक्स हसबैंड राजा चौधरी, पिता को बेटे से मिलने का हक

केपटाउन में श्वेता तिवारी स्पोर्टी आउटफिट्स कैरी कर रही हैं और लगातार फैन्स को पर्सनल लाइफ और सेट के अपडेट्स दे रही हैं. श्वेता तिवारी की बॉन्डिंग दिव्यांका त्रिपाठी और विशाल आदित्य सिंह संग काफी अच्छी होती नजर आ रही है. इसके अलावा श्वेता तिवारी स्मार्ट ड्रेसेस में भी नजर आ रही हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थीं. इस शो में श्वेता ने वरुण बडोला संग लीड रोल प्ले किया था. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement