CCTV विवाद के बाद सो नहीं सके थे अभिनव कोहली, बोले- वो कयामत की रात थी

श्वेता तिवारी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनव मुंबई में बेटे की कस्टडी लेने से लेकर उनसे मिलने और ढूंढने को लेकर हर कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट तक का उन्होंने दरवाजा खटखटाया है. अब हाल ही में अभिनव कोहली ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कहना है कि जजेज के नंबर में कमी होने के कारण सुनवाई की तारीख आगे ही बढ़ती जा रही है.

Advertisement
श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

जब टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह बेटे को उनसे छीनते हुए नजर आ रहे थे, तो वह इंटरनेट का टॉकिंग प्वॉइंट बना था. वीडियो देखने के बाद 'नेशनल कमिशन ऑफ वुमन' (एनसीडब्ल्यू) ने भी इस मामले की छानबीन करने की बात उठाई थी. हालांकि, अभिनव कोहली ने अपना बचाव करते हुए करीब डेढ़ घंटे का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पिछले एक साल में घटी घटनाओं के बारे में बताया था. अभिनव के फेवर में अभी तक किसी ने आवाज नहीं उठाई है, लेकिन अभिनव भी हार मानने वालों में से नहीं हैं. वह लगातार अपने बेटे रेयांश को ढूंढ रहे हैं और उनसे मिलने के लिए तड़प रहे हैं. 

Advertisement

अभिनव ने शेयर किया वीडियो
श्वेता तिवारी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनव मुंबई में बेटे की कस्टडी लेने से लेकर उनसे मिलने और ढूंढने को लेकर हर कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट तक का उन्होंने दरवाजा खटखटाया है. अब हाल ही में अभिनव कोहली ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कहना है कि जजेज के नंबर में कमी होने के कारण सुनवाई की तारीख आगे ही बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि श्वेता तिवारी ने जिस रात सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, वह उनके लिए कितना खराब अनुभव रहा. वह पूरी रात सो नहीं पाए और ट्रॉमा में रहे. अभिनव ने कहा कि वह रात कयामत की रात थी. जिस दिन मेरे ऊपर फिजिकल अब्यूज और मेरे बच्चे पर ट्रॉमाटाइज का आरोप लगा था.

Advertisement

अभिनव कोहली ने वीडियो में महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस के डीजीपी का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. उन्होंने अभिनव की स्थित को समझा है. इसके अलावा उन्होंने एनसीडब्ल्यू को भी शुक्रिया अदा किया है.

बेटे को ढूंढ रहे अभिनव कोहली, वीडियो शेयर कर उठाए श्वेता तिवारी पर सवाल

इससे पहले जो अभिनव कोहली ने वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि श्वेता तिवारी बेटे रेयांश को किसी होटल में छोड़कर गई हैं. वह केपटाउन में मजे से 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं. उनका कहना था कि श्वेता ने उनसे उनका बच्चा छीना है. इसके बाद श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को सच्चाई बताने की कोशिश की थी. श्वेता ने सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement