सीरियल “नमक इश्क का” में श्रुति शर्मा निभा रहीं है चमचम का किरदार और नए शो के अपने किरदार के बारे में श्रुति ने आजतक से की ख़ास बातचीत. साथ ही श्रुति ने इस किरदार के लिए उनकी मेहनत और अबरार के साथ दोबारा काम करने पर भी बातें की.
अपने किरदार चमचम के बारे में बताते हुए श्रुति शर्मा ने कहा “इस किरदार (चमचम) के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और इसमें मेहनत है भी क्यूंकि इसमें बहुत सारे डांस सीक्वेंसेस हैं. 12 घन्टे लगातार डांस करना आसान नहीं है, कभी कभी ऐसा होता है की मैं 6 घंटे सीन में रोती हूंं और 6 घंटा डांस करती हूंं. ये है तो काफी मुश्किल लेकिन मैं मेरा 100% दे रही हूंं और बहुत हार्ड वर्क कर रही हूँ ताकि मेरा शो और मेरा किरदार लोगों को पसंद आए. जहाँ तक मुझे लगता है दर्शकों को अच्छा लग भी रहा है बस उम्मीद यही है की हम सबकी मेहनत रंग लाए.”
श्रुति को रियल लाइफ में डांस करना बहुत पसंद है और उनकी हॉबी भी डांसिंग है. अपनी इस हॉबी को प्रोफेशन में लाने पर श्रुति ने कहा “मुझे डांस करना बहुत ज्यादा पसंद है. डांस मेरा स्ट्रेस बस्टर है. जब भी मुझे मूड स्विंग्स होते हैं या मूड खराब होता है, मैं डांस करती हूंं. लेकिन जब आपकी हॉबी आपका प्रोफेशन बन जाती है तो बात पहले जैसी नहीं रहती. क्यूंकि जब आप कैमरे पर होते हैं तो आपको डांस करते वक्त हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखना पड़ता है जो आसान नहीं होता.”
देखें: आजतक LIVE TV
वैसे आपको बता दें की श्रुति को आप सीरियल गठबंधन में देख चुके हैं. इसके आलावा सीरियल नजर 2 और ये जादू है जिन का में भी नजर आ चुकी हैं हलांकि कोरोना पैनेडेमिक के चलते नज़र 2 को शुरुआत में ही बंद कर दिया गया था. लेकिन अब सीरियल नमक इश्क का में फिर एक बार श्रुति और मोनालिसा को साथ देखा जाएगा और इस बार ये है सास बहु की जोड़ी. इस बारे में बात करते हुए श्रुति ने बताया “सीरियल में मोनालिसा मेरी सासू मां ही नहीं हैं बल्कि और भी रिश्ता है जो शो में आगे जाकर खुलेगा और नज़र 2 में भी मैं उनके साथ काम कर चुकी हूँ तो मेरी बॉन्डिंग सभी के साथ अच्छी है. अभी तो शुरुआत है, वक्त के साथ बॉन्ड बढ़ेंगे और ज्यादा गहरे भी हो जायेंगे.”
अबरार संग फिर से की स्क्रीन शेयर
सीरियल गठबंधन के फैन्स अबरार और श्रुति की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और ये दोनों रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. अबरार के साथ दोबारा काम करने पर श्रुति ने कहा “अबरार का सेट एक कोने में है तो मेरा दूसरे कोने में. काम इतना रहता है कि हमारा मिलना भी मुश्किल हो जाता है. फिलहाल हम किसी शूट के लिए साथ में तो नहीं आ रहे हैं लेकिन हाँ आगे जाकर अगर टाइम मैनेज हुआ और मुझे और अबरार को साथ में कुछ ऑफर हुआ तो हम जरूर साथ में काम करना चाहेंगे. क्योंकि मुझे उनके साथ काम करना पसंद है. देखते हैं कुछ अच्छा हमें ऑफर हुआ तो करेंगे क्योंकि अबरार के साथ शूट करने में फन है.”
पूजा त्रिवेदी