हाल ही में फिर से खबरें आ रही थी कि कलर्स के सीरियल 'पिंजरा ख़ूबसूरती का' को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया गया है और ये सीरियल अपने दर्शकों को जून के महीने में टा टा बाय बाय कह देगा. लेकिन अब खबर है कि यह सीरियल 1 जुलाई से नए समय पर प्रसारित किया जाएगा, क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) का मानना है कि इस सीरियल की कहानी थोड़ी हिंसक है और इसे रात 10 बजे के बाद ही दिखाया जाना चाहिए.
यही वजह है कि इस सीरियल का समय बदलकर 10.30 बजे का कर दिया गया है और इस सीरियल के प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी द्वारा ही निर्मित सीरियल 'बांवरा दिल' जो कि कलर्स पर 10.30 बजे दिखाया जाता था उसे 9.30 बजे दिखाया जाएगा.
क्या बोलीं सीरियल की लीड एक्ट्रेस?
सीरियल 'पिंजरा ख़ूबसूरती का' में मयूरा का किरदार निभाने वाली रिया शर्मा के साथ आजतक ने बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा, "ये खबर तो मुझे भी सुनने को मिली है और हम सभी को शॉक्ड लगा है. ईमानदारी से कहूं तो जो सीरियल हम दिखाते हैं वो भले ही लोगों को लगता हो कि ये थोड़ा हिंसक है लेकिन ये हमारी सोसाइटी में कहीं ना कहीं होता है. बाकी सीरियल्स में भी कई सारी चीज़ें दिखाई जाती हैं, लेकिन पता नहीं हमारे सीरियल को लेकर क्यों इश्यू बनाया गया. मुझे ऐसा लगता है कि हम हमारे कम्फर्ट ज़ोन में रहते हैं इसीलिए हमें कोई आईडिया नहीं है कि हमारे आजु-बाजू में क्या हो रहा है. ये बीसीसीसी के केस और हिंसक वाली समस्या को लेकर हमारे सीरियल का टाइम स्लॉट चेंज हो जाएगा ये हमने सोचा भी नहीं था. अभी हम सभी पर बहुत प्रेशर है क्योंकि टाइम स्लॉट चेंज होने की वजह से कहीं ना कहीं हमें अपनी लॉयल ऑडियंस को खोने का डर है. एक तो हमारा शो कोविड सिचुएशन में लॉन्च हुआ है और शुरुआत से ही काफी सारी मुश्किलें आई हैं जिन्हें पार करते हुए हम यहां तक पहुंचे हैं. अब हम ये भी एक छोटा सा चैलेंज मानकर चल रहे हैं की सीरियल का टाइम स्लॉट बदलेगा तो हमें और भी ज़्यादा मेहनत करनी है, अपना 200 परसेंट देना है. साथ ही स्टोरी लाइन भी चेंज हो गई है और हमारी जो लॉयल ऑडियंस हैं उनसे यही उम्मीद है कि समय बदलने के बाद भी वो हमसे इसी तरह जुड़े रहें."
शहनाज गिल ने स्टाफ मेंबर से उतरवाई हील्स, ट्रोल्स बोले- कितना एटिट्यूड है इसमें
आलिया भट्ट की BFF का ग्लैमरस लुक, सोफे पर लेटकर कराया फोटोशूट
सीरियल का समय बदलने के साथ-साथ कहानी भी बदल गई है. सीरियल में 22 साल का लीप आया है जिसमें मयूरा और ओमकार का पुनर्जन्म हो गया है. मयूरा और ओमकारा के अलावा बाकी सभी किरदार बदल गए हैं.
अपने इस नए किरदार के बारे में बताते हुए रिया शर्मा ने कहा, "मयूरा का किरदार पूरी तरह बदल चुका है. ये जो नई मयूरा है वो बहुत अमीर घर से है. दिल से बहुत अच्छी है बिल्कुल करीना कपूर जैसी जो कभी ख़ुशी, कभी ग़म में पू थी. सीरियल की नई शुरुआत से मैं खुश हूं और नर्वस भी हूं, क्योंकि कभी कभी सीन करते वक़्त नई मयूरा में पुरानी वाली मयूरा भी आ जाती है. मुझे बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि इस वाली मयूरा में वो वाली मयूरा का टोन और उसका हल्का सा भी ग्लिम्प्स नहीं आना चाहिए. इस मयूरा की लैंग्वेज बहुत ही फनी है. वो मयूरा अपनी ख़ूबसूरती को लेकर परेशान थी लेकिन इस मयूरा को अपनी ख़ूबसूरती पर बहुत ही प्राउड है. नई मयूरा के किरदार को निभाने के लिए मैं अपने कॉलेज के दिनों को याद करती हूं. उस समय मुझे लाइफ की कोई टेंशन ही नहीं थी, कोई रेस्पॉन्सिब्लिटी नहीं थी, अपनी ही दुनिया में रहती थी, फ्रेंड्स के साथ पार्टी करना, घूमने फिरने जाना जैसी रिया थी वैसी अब ये नई वाली मयूरा है. कभी कभी तो डायलॉग बोलते वक़्त लगता है कि रिया ही बात कर रही है."
मई में इस सीरियल को दो महीने का एक्सटेंशन मिला था. एक्सटेंशन के आखिरी दिन नज़दीक आ रहे हैं ऐसे में सीरियल में नया ट्रैक लाकर और कहानी को नया बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया गया है ताकि इस सीरियल को और आगे बढ़ाया जा सके. इसपर रिया ने कहा , "हम सब लोग बहुत एफर्ट लगा रहे हैं. हमारी जो राइटर हैं वो शुरुआत से ही इतना अच्छा लिख रही हैं और अभी वाले ट्रैक के लिए तो उन्होंने और भी एफर्ट लगाएं है और बहुत ही खूबसूरत कहानी लिखी है. ये नया ट्रैक लाकर हम एक आखिरी कोशिश कर रहे हैं अपने सीरियल को बनाए रखने के लिए, अब सब कुछ टीआरपी के भरोसे है, अगर अच्छी टीआरपी आ गई तो बहुत ही अच्छा होगा हमारे शो के लिए. मैं तो हर दिन ऊपरवाले से यही दुआ करती हूं कि हमारे शो का टाइम स्लॉट चेंज भी होता है तो हमारी टीआरपी को इफ़ेक्ट नहीं होना चाहिए, इनफैक्ट टीआरपी बढ़नी चाहिए."
साधना कुमार