कभी मिट्टी के घर में बीता शोएब इब्राहिम का बचपन, इस शो ने बदली एक्टर की किस्मत

शोएब इब्राहिम का बचपन उत्तर प्रदेश के मौदहा में बीता है. शोएब ने मौदहा से लेकर मुंबई तक लंबा सफर तय कर लिया है. अपने यूट्यूब व्लॉग में शोएब अकसर अपने बचपन की यादें शेयर किया करते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो में फैंस को बचपन की गलियों की सैर कराई थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

इन दिनों टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक ओर उनका सीरियल 'अजूनी' दर्शकों को काफी पसंद रहा है. दूसरी ओर शोएब इब्राहिम का नया गाना रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो में शोएब के साथ सुरभि ज्योति लीड रोल में हैं. इसके अलावा शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग की वजह से भी छाए रहते हैं. अब आप बताइये शोएब के बारे में इतना सब बताने के बाद हम आगे की कहानी कैसे ना बताएं. है ना? इसी बात पर आज शोएब की सक्सेस की चर्चा हो जाए. 

Advertisement

मिट्टी के घर में गुजरा बचपन 
शोएब इब्राहिम का बचपन उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव मौदहा में बीता है. शोएब ने मौदहा से लेकर मुंबई तक लंबा सफर तय कर लिया है. अपने यूट्यूब व्लॉग में शोएब अकसर अपने बचपन की यादें शेयर किया करते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शोएब ने अपने गांव की झलक दिखाई थी. 

शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़

मौदहा पहुंचकर शोएब ने फैंस को अपनी नानी का घर दिखाया. शोएब बचपन में अधिकतर अपनी नानी के घर पर रहा करते थे. वीडियो में एक्टर की नानी बताती हैं कि वो छोटे में बहुत शैतान थे. हंसी-ठहाकों का सिलसिला जारी था. इसके बाद शोएब ने दिखाया कि पहले नानी का घर मिट्टी (कच्चा घर) का हुआ करता था. इसके बाद उनके नाना ने मेहनत करके इसे पक्का बनवाया. हालांकि, आज भी नानी के घर में शहरी घरों जैसी सुख-सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो मजे में जिंदगी बिता रही हैं. 

Advertisement

नानी ने शोएब के लिये बनाई चाय
मौदहा शोएब अकेले नहीं गए थे, बल्कि उनकी बहन सबा इूब्राहिम और दीपिका कक्कड़ भी साथ गई थीं. बीते दिनों को याद करते हुए शोएब ने अपनी नानी से उनके हाथ की चाय की डिमांड की. नानी भी शोएब की इच्छी पूरी करने से पीछे नहीं हटीं और नीचे जमीन पर बैठ कर चाय बनाने लगती हैं. शोएब टीवी का जाना-माना चेहरा हैं, ये जानते हुए उन्होंने नानी के पास जमीन पर बैठ कर चाय पीने से हिचक नहीं की. बस एक्टर की इसी सादगी पर लोग फिदा रहते हैं.  

शोएब इब्राहिम की नानी

शोएब का वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका बचपन संघर्षों भरा, लेकिन खुशनुमा रहा है. शहर की ग्लैमर लाइफ जीने के बाद भी शोएब  मिट्टी से जुड़े हुए एक्टर नजर आते हैं. वरना अकसर पैसा आने के बाद स्टार्स और स्टार्स का रहन-सहन बदल जाता है. पर शोएब ने दिल खोलकर ना सिर्फ फैंस को बचपन की गलियां दिखाईं, बल्कि बीती यादें भी शेयर कीं. 

सबा इब्राहिम, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़

हिना खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला 
हम सब लोग जानते हैं कि शोएब इब्राहिम को असली पहचान 'ससुराल सिमर का' शो से मिली. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि शोएब ने पहला ऑडिशन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिये दिया था. पर शोएब को इस शो में काम करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ 'रहना है पलकों की छाव' में नजर आए. इस शो में शोएब का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था. 

Advertisement
शोएब इब्राहिम

पर शोएब ने अपने कदम नहीं रोके और उन्हें 'ससुराल सिमर का' में काम करने का मौका मिला. आज उनकी मेहनत और किस्मत उन्हें कहां ले आई है. ये दुनिया जानती ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement