'भाबीजी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' तो आपको याद ही होंगी. घर-घर में इन्होंने अपनी पहचान बनाई है. शिल्पा शिंदे ने इस किरदार को ऐसा निभाया कि फैन्स के दिल से यह आजतक नहीं निकली हैं. हालांकि, आज के समय में यह किरदार शुभांगी अत्रे प्ले करती नजर आती हैं, पर शिल्पा की बात ही कुछ और थी. जब शो को शिल्पी ने क्विट किया था तो फैन्स का दिल टूट गया था. फिर इन्हें 'बिग बॉस' में जब सबने देखा तो रियल लाइफ पर्सनैलिटी का हर कोई इनका कायल हो गया.
हां, हां... ट्रॉफी भी इन्हीं के हाथ आई थी. लेकिन कई सालों तक टीवी से गायब नजर आईं. बीते साल शिल्पा शिंदे को डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में देखा गया. इनकी जर्नी शानदार रही, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण इन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया. अब कुछ एक महीना भी नहीं हुआ, शिल्पा 'मैडम सर' में नैना माथुर का रोल प्ले करती नजर आ रही थीं. शॉकिंग खबर सामने आ रही है. शिल्पा अब यह शो भी छोड़ चुकी हैं.
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, हुआ यूं कि शिल्पा शिंदे अपने किरदार से थोड़ा नाखुश थीं. इन्हें अपना ट्रैक भी कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में शिल्पा शिंदे ने बताया कि नैना माथुर का कैमियो रोल था. जो केवल 10-15 दिन ही चलने वाला था. मैंने यह इसलिए लिया था, क्योंकि मुझे यह रोल काफी चैलेंजिंग लगा था. कुछ दिन मैंने शूट किया और फिर अचानक से मेकर्स ने मुझे ब्रेक लेने के लिए कहा. शो की शूटिंग के दौरान मुझे पता लगा कि यह रैपअप होने वाला है और इसका दूसरा सीजन आने वाला है. अगर मेकर्स मुझे इस तरह के ब्रेक के बारे में पहले बताते तो मैं यह रोल कभी एक्सेप्ट नहीं करती.
एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स और दो एक्ट्रेसेस पर साधा निशाना
इसके अलावा शिल्पा शिंदे का शो की टीम में मौजूद दो एक्ट्रेसेस के साथ अच्छी ट्यूनिंग नहीं बैठ रही थी. एक्ट्रेस गुलकी जोशी ने शिल्पा के ट्रैक का मजाक भी उड़ाया था. जो शिल्पा को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें शिल्पा थोड़े गुस्से में नजर आ रही हैं. शिल्पा ने कहा, "मुझे अफसोस है औरत होने का, क्योंकि कुछ औरतें दिखा देती हैं कि मैं औरत हूं और मेरी अकल मेरे घुटनों में बसती है. ऐसी हरकतें क्यों करती हैं औरतें? दो औरतें कुछ भी मेरे बारे में बकवास किए जा रही हैं. मेरी एंट्री के दो दिन बाद ही इन्होंने मुझे अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. मेरी शो में एंट्री के बाद तो टीआरपी बढ़ी. वरना पिछले तीन सालों से यह शो इतने गंदा चल रहा था."
मेकर्स पर निशाना साधते हुए शिल्पा ने कहा कि तुम लोगों को खुश होना चाहिए था कि शो के साथ कुछ अच्छी चीज हो रही है, लेकिन तुम लोगों को फेम के बारे में क्या पता. अभी- अभी तो तुम लोग इस इंडस्ट्री में आए हो. तुम पूरे महीने में जितना कमाती हो, उतना मुझे एक दिन में सैलरी मिलती है. मैं अपने रोल से बहुत खुश थी. 15 मिनट का ही मुझे रोल मिला ही था तो इनके शो की टीआरपी फिर कैसे बढ़ गई. मेरे आने से ये दोनों एक्ट्रेसेस अपने रोल से खुश नहीं थीं.
शिल्पा शिंदे ने कई कॉमेंट्स भी लिखे, जिनमें साफ तौर पर दो एक्ट्रेसेस पर अपनी भड़ास निकाली और शो के मेकर्स को भी खरीखोटी सुनाई है.
aajtak.in