Ratan Raajputh के बाद खेत में धान बोते नजर आईं Shehnaaz Gill, क्यों कहा- मम्मी मारेंगी

शहनाज गिल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है, जहां वो धान बोती दिख रही हैं. ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, अब तक शहनाज के इस व्लॉग को पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं. फैंस कमेंट कर शहनाज को प्योर सोल बता रहे हैं.

Advertisement
Shehnaaz gill Shehnaaz gill

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

शहनाज गिल कितनी लाइवली और जिंदादिल इंसान हैं ये तो उनके प्रेजेंस से ही पता चल जाता है. शहनाज ने ना सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. वो जल्दी सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से डेब्यू करने वाली हैं. शहनाज अपने करियर की बुलंदियों पर हैं,  फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें भी रतन राजपूत की तरह खेती-किसानी करनी पड़ गई! घबराइये नहीं हम आपको बताते हैं पूरी बात.

Advertisement

हैप्पी सोल शहनाज का 'नेचर व्लॉग'
शहनाज का अपना एक यू-ट्यूब चैनल है ये तो आप जानते ही होंगे. उस चैनल पर शहनाज कई अपडेट्स वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार शहनाज निकल पड़ीं मुंबई के ही एक पास के गांव में ट्रैक करने. इस गांव में पहुंच शहनाज ने किसानों के साथ मिलकर धान बोए और उनके साथ बातें भी की. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां बारिश हो रही है, इससे बचने के लिए शहनाज उन्हीं की तरह एक पन्नी को सिर पर ओढ़ कर वापस काम में लग गईं. इसके बाद शहनाज ने किसानों के साथ ही खाना भी खाया. किसान भी शहनाज से बात कर काफी खुश दिखाई दिए.

धान बोती शहनाज गिल

शहनाज की 'करोड़ों की चप्पल'
शहनाज जब खेतों से बाहर निकली तो उनके चप्पलों में मिट्टी लगी हुई थी, जिसे धोते हुए वो कहती हैं, 'चप्पल साफ कर लेती हूं, नहीं तो मम्मी मारेंगी'. यहीं नहीं शहनाज ने साफ करने के बाद अपनी चप्पलों को करोड़ों की कीमत का बताया. शहनाज ने कहा, 'अब मेरी ये चप्पल करोड़ों की बिकेगी, क्योंकि इसमें देश की मिट्टी लग गई है'. शहनाज का ये देसी अंदाज देख हर कोई सिर्फ तारीफ ही कर रहा है. शहनाज ने रास्ते में जंगली बेरी तोड़े. शहनाज ने बताया कि उन्हें डाउट होता है किसी चीज पर तो वो नहीं खाती हैं.

Advertisement

प्योर सोल शहनाज
शहनाज इसके बाद आगे ट्रेक पर निकलीं, और पूरे रास्ते बातें करती हुई गईं. शहनाज ने कहा, 'हर किसी को अपनी लाइफ से थोड़ा टाइम खुद के लिए निकालना चाहिए. ये बहुत जरूरी होता है. ये जो मी टाइम होता है वो आपकी खुद से पहचान कराता है. आपको अकेले ही सफर पर निकल जाना चाहिए. मैं अकेली हूं लेकिन बहुत खुश हूं'. शहनाज का वीडियो देख फैंस भी उनसे प्यार करने पर खुद को रोक नहीं पा रहे, कमेंट सेक्शन में  शहनाज के लिए 'प्योर सोल' जैसे टाइटल की भरमार लग गई है.

शहनाज को आगे चलते हुए हल्की सी चोट भी लगी, क्योंकि उन्होंने चप्पल पहनी थी और ये रास्ता पहाड़ी वाला था. वे कहती हैं मुझे फील नहीं हो रहा क्योंकि यहां ठंड है. पहाड़ी पर पहुंच कर वे आई लव यू शहनाज कह चिल्लाती दिखीं. शहनाज पहाड़ी पर बैठ कर सुकून फील करती हुई दिखीं. शहनाज का ये बचकाना अंदाज सभी फैंस को बेहद प्यारा लग रहा है. शहनाज का ये वीडियो दिखाता है कि आपको खुद से प्यार करना कितना जरूरी है. 

अगर आपको भी शहनाज का ये अंदाज पसंद आया हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement