टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल शुरू से ही लाइमलाइट में रही हैं. इस समय यह करियर में तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं. हाल ही में इन्होंने खुद का एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. मुंबई में शहनाज गिल गुरुवार देर शाम स्पॉट हुईं. पैपराजी ने शहनाज गिल को सफेद रंग की मर्सेडीज बेंज में स्पॉट किया.
शहनाज ने खरीदी 2 करोड़ की गाड़ी
व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में स्पॉट हुईं शहनाज गिल ने बालों को बांधा हुआ था और वह फोन पर किसी से बात करती नजर आ रही थीं. पैपराजी ने उन्हें कैमरे में हाय बोलने के लिए भी कहा. शहनाज हमेशा की तरह इस आउटफिट में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. कहा जा रहा है कि शहनाज गिल ने मर्सेडीज बेंज एस क्लास 2 करोड़ में खरीदी है.
कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत 2.17 करोड़ से शुरू होती है. इसमें दो मॉडल्स आते हैं. पहला मर्सेडीज बेंज एस क्लास जो 2.17 करोड़ का है और दूसरा टॉप वेरिएंट, जोकि 2.19 करोड़ का है. इससे पहले शहनाज गिल अपने वजन घटाने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने अपना पहला मेकअप वीडियो यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था, जिसके बाद यूजर्स उनके वजन घटाने के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कॉमेंट करने लगे थे.
शहनाज गिल का वीडियो देख फैन बोला- बिग बॉस में ज्यादा अच्छी लगी थीं, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
शहनाज के फैन्स का सवाल था कि आखिर वह खाती क्या है जो इतना वजन कम कर लिया है. पिछले साल के मुताबिक, शहनाज गिल ने 12 किलो वजन कम किया है. वह भी केवल छह महीनों में. अपने डायट चार्ट के बारे में बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा था कि सुबह उठो, मूंग खाओ, चाय पियो. दोपहर को दाल, चावल और सब्जी. ज्यादा मक्खन घी मत डालो. शाम को चाय पीती हूं और रात में दूध पीकर सो जाती हूं. पूरा दिन पानी पीती रहती हूं.
aajtak.in