सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म करने पर शहनाज गिल ने दिया ये जवाब, देखें वीडियो

लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उन्हें सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, तो शहनाज ने जवाब दिया, 'किसी डायरेक्टर को अच्छा लगेगा तो करेगा वो मूवी' इस लाइव के दौरान उन्होंने सभी फैंस से सिद्धार्थ शुक्ला की आगामी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को सपोर्ट करने के लिए कहा.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को कौन नहीं जानता. दोनों ने बिग बॉस 13 के घर में अपनी क्यूट हरकतों से कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. बिग बॉस के बाद, शहनाज और सिद्धार्थ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए. अब वे एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करते भी दिखाई देते हैं. आपको बता दें हाल ही शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से काफी बातचीत की. लाइव के समय अभिनेत्री ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

लाइव सेशन के दौरान शहनाज ने दिए कई सवालों के जवाब  
लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल किया और कहा, "सिड और तुम दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो' फैन का ये सवाल सुनते ही शहनाज मुस्कुराने लगीं. उनका यह सवाल सुनने के बाद शहनाज कहती हैं, "धन्यवाद". इसके अलावा, जब एक फैन ने उन्हें सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, तो शहनाज ने जवाब दिया, 'किसी डायरेक्टर को अच्छा लगेगा तो करेगा वो मूवी'. इस लाइव के दौरान उन्होंने सभी फैंस से सिद्धार्थ शुक्ला की आगामी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को सपोर्ट करने के लिए कहा.

आपको बता दें हाल ही में शहनाज ने 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के ट्रेलर पर अपनी राय साझा की थी. उन्हें इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी पसंद आया और साथ ही एक्टर की सराहना की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सिद्धार्थ शुक्ला, मैंने अभी-अभी #ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ट्रेलर देखा...कुल्लू तुमने कमाल कर दिया....अगस्त्य राव के रूप में मेरा कुल्लू क्या बात है क्या बात है सही है' उनके इस पोस्ट से यह पता लगा कि शहनाज एक्टर सिद्धार्थ को कुल्लू के नाम से बुलाती हैं. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 13 के घर में हुई थी और आज भी इन दोनों की दोस्ती कायम है. दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर तो प्यार जताते ही हैं, साथ ही इंटरव्यूज में तारीफ करने से पीछे नहीं हटते.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

इस फिल्म में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ 
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद लुभाती है. आपको बता दें बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ट्रेलर को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इस बीच खबर ये भी है कि सिद्धार्थ शुक्ला, बाहुबली प्रभास की आदिपुरुष में नजर आ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement