नागिन 5 में पहली बार निभा रहे विलेन का रोल, शरद मल्होत्रा ने बताया शूटिंग एक्सपीरियंस

शरद ने बताया कि लोगों का प्यार नागिन को बहुत मिला है और नागिन सीजन 5 को भी बहुत प्यार मिल रहा है. इसमें मैं वीर का किरदार निभाऊंगा जो की एक इच्छाधारी चील है.

Advertisement
शरद मल्होत्रा शरद मल्होत्रा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

सीरियल नागिन 5 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें नए चेहरों की एंट्री भी हो चुकी है. जहां सुरभि चंदना हैं नागिन तो वहीं शरद मल्होत्रा शो में निभाएंगे इच्छाधारी चील का किरदार. आजतक से की शरद ने खास बातचीत में उन्होंने अपने किरदार, शूटिंग और लुक के बारे में कई बातें बताई.

पहली बार निभा रहे विलेन का रोल
शरद ने बताया, “लोगों का प्यार नागिन को बहुत मिला है और नागिन सीजन 5 को भी बहुत प्यार मिल रहा है. इसमें मैं वीर का किरदार निभाऊंगा जो की एक इच्छाधारी चील है. इस रोल को करने में बहुत मजा आ रहा. मैं इस शो में बहुत से एक्सपेरिमेंट्स कर रहा हूं. वो जो एक “Bad Man'' का कैरेक्टर होता है वो कर रहा हूं. इसमें ढलने की कोशिश जारी है. मैंने जितने भी शोज़ किए हैं उसमें मैंने संस्कारी बेटे या पति यानि पॉजिटिव किरदार निभाए हैं. लेकिन ये पहली बार है जब मैं लोगों के सामने निगेटिव किरदार में नज़र आऊंगा. ये मेरे लिए बहुत की चैलेंजिंग है.”

Advertisement

आगे शरद ने बताया, “वीर जो मेरा कैरेक्टर है उसे लोगों का मेरे फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और एकता पर मुझे पूरा विश्वास है.”

 

शो में शरद का लुक बिल्कुल अलग है. शरद ने शो में पहली बार लेंस पहने हैं और दाढ़ी भी पहली बार ही रखी है. साथ ही शरद ने अपनी बॉडीलैंग्वेज पर भी काम किया है ताकि वीर के किरदार की निगेटिविटी कैमरे पर उभरकर आए.

शूटिंग की बात करते हुए शरद ने बताया, “पहली बार ऐसा हुआ है कि मैंने पीपीई किट में सेट पर लोगों को काम करते देखा है. और एक्टर्स के लिए पॉसिबल नहीं मास्क  पहनकर शूट करना. लेकिन प्रोडेक्शन हाउस हमारा पूरा ख्याल रख रहा है और सभी प्रीकॉशन्स के साथ शूट होता है.”
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement