शमा सिकंदर: 5 साल पहले की थी सुसाइड की कोशिश

शमा जिदंगी से इतना निराश थीं कि एक दिन उन्होंने ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं. उन्हें 3 घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया गया था.

Advertisement
शमा ने की थी सुसाइड की कोशिश शमा ने की थी सुसाइड की कोशिश

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

सोनी टीवी के मशहूर शो 'ये मेरी लाइफ है' की लीड एक्टर रही शमा सिकंदर ने अपनी जिदंगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया की 5 साल पहले बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते खुद को जान से मारने की कोशिश की थी. शमा ने कहा की वो 5 साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे. कैसे वो खुद को निराश, दिशाहीन और दुखी पाती थीं.

Advertisement

बरखा बिष्ट हो रही हैं 'नामकरण' से बाहर? जानिए क्या कहना है उनका

शमा ने कहा कि, 'मेरे बॉयफ्रेंड एलेक्स ओ नील ने मुझे मेरी हालत देखकर सलाह भी दी की मैं इलाज करवाऊं लेकिन मैं ऐसा नही चाहती थी. खुद से बहुत निराश थी की एक दिन ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं. उससे पहले मैने अपनी मां को किस किया और उनसे कहा की मुझे ना उठाएं. भाई को अपना बैंक अकाउंट नंबर मैसेज किया. भाई ने ये देखकर मां को फोन किया और कहा देंखे की मैं ठीक हूं या नहीं. मुझे तीन घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया.

प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं

शमा ने बताया की कुछ समय बाद हालात ठीक हुए और आज उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर पर जीस हासिल कर ली है. उम्मीद है की शमा की ये कहानी इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा देगी.

Advertisement

जल्द ही शमा की शार्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement