सीरियल “क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी” में नेहा मर्दा जो निभा रही हैं शुभ्रा का किरदार और सिद्धान्त जो निभा रहे हैं कुलदीप का किरदार, कहानी इनके इर्द गिर्द और बच्चों पर घूम रही थी. लेकिन अब शो में हो गई है एक्टर यश सिन्हा इन एंट्री, जो बतौर सेकंड लीड शो में आए हैं. यश को आप फिल्म बद्रिनाथ की दुल्हनिया में देख चुके हैं.
कैसा होगा शो में यश का किरदार?
यश अपने किरदार ने बारे में बताते हुए कहतें है, “हर्ष कुलकर्णी नाम है किरदार का जो की एक साइकेट्रिस्ट है. बच्चों का स्पेशलाइज्ड साइकोलॉजिस्ट भी है. वैसे ये शो मैंने पिछले साल लॉकडाउन के पहले साइन किया था और मेरा किरदार शुरू से ही कहानी का अहम् पार्ट है. मेरे किरदार को बहुत पहले ही आना था, 20-25 एपिसोड्स के बाद लेकिन, महामारी की वजह से मेरी एंट्री डिले हो गई. जब मुझे ये कहानी सुनाई गई तो मुझे बेहद पसंद आई. इसमें अब मेरा किरदार सेकंड हीरो के तौर पर है, मैं इस रोल से बेहद खुश हूं और ऐसा ही रोल है जो मैं करना चाह रहा था. पिछले साल मेरी एंट्री होने वाली थी लेकिन शूटिंग रुकने की वजह से लेट हुई मेरी एंट्री, लेकिन फाइनली मेरी शूटिंग शुरू हुई है.”
आपको बता दें कि शो की शूटिंग कुछ दिनों के लिए गुजरात में हो रही है और वहां बायो बबल क्रिएट किया गया है. इस बारे में बताते हुए यश ने कहा, “हम सब गुजरात में शूट कर रहे हैं. एक रिसोर्ट में शूट कर रहे है, जहां बायो बबल क्रिएट किया गया है और ये रिसोर्ट शहर से बहुत दूर यानि 25-30 किलोमीटर दूर है, खेतों के बीच है लोकेशन. तो हम लोग सबसे दूर शूट कर रहे है और जितने भी लोग हमारे साथ है उनका चेकअप करके लाया गया है और सेट पर डॉक्टर्स भी मौजूद है. कहानी में भी बदलाव आ रहे है जो लोगों को देखने में मज़ा आएगा.”
बता दें की शो में अब बहुत जल्द दिखाया जाएगा, हर्ष और शुभ्रा का लव एंगल और शो में हर्ष की एंट्री अगले हफ्ते यानि सोमवार को दिखाई जाएगी. यश ने बताया कि वो शूटिंग के चलते अपने बीवी और बच्चे को छोड़ कर आए हैं, “बीवी बच्चे को छोडके आना मुश्किल है लेकिन काम अपनी जहग है बाकि बात तो होती रहती है दोनों से.”
पूजा त्रिवेदी