टूटी पसल‍ियों के साथ सलमान खान ने शूट किया 'बिग बॉस 18' का प्रोमो, सामने आया इस बार का थीम

टीम के साथ सलमान ने शूट पूरा कर लिया है और उन्हें काफी मजा भी आया है. प्रोमो, इस महीने के आखिर तक रिलीज कर दिया जाएगा. सलमान, प्रोमो में पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की टाइमलाइन के बारे में बोलते नजर आएंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

सना फरज़ीन

  • मुंबई,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स को सरप्राइज देने वाले हैं. वो ऐसे कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ये प्रोमो वीडियो शूट कर चुके हैं. ब्लैक सूट-बूट पहने सलमान, 5 सितंबर को मुंबई की फिल्म सिटी में स्पॉट हुए. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में शो शुरू हो जाएगा. कास्टिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं चल रही हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस साल की थीम टाइमलाइन पर बेस्ड नजर आने वाली है. जहां बीता हुआ कल दिखाया जाएगा और आने वाला भविष्य. 

Advertisement

सलमान ने शूट किया प्रोमो वीडियो
सूत्र ने इंडिया टुडे संग बातचीत में कहा- टीम के साथ सलमान ने शूट पूरा कर लिया है और उन्हें काफी मजा भी आया है. प्रोमो, इस महीने के आखिर तक रिलीज कर दिया जाएगा. सलमान, प्रोमो में पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की टाइमलाइन के बारे में बोलते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर के अंदर की भी झलक देखने को मिलेगी. जहां ये तीनों टाइमलाइन दिखेंगी. फॉर्मेट में इस साल क्या नया बदलाव होने वाला है, इसके बारे में भी भाईजान बताते दिखेंगे. 

क्या होगी इस साल की थीम?
अगर थीम पर गौर करें तो हो सकता है कि इस साल कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि. मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. उन्होंने पुराने कंटेस्टेंट्स को साइन किया है या नहीं, इसके बारे में मेकर्स ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. मेकर्स का कहना है कि वो अभी भी कास्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं. पिछले साल हम लोगों ने शो में देखा था कि 'दिल, दिमाग और दम' का फॉर्मेट रखा गया था. इसी तरह से कंटेस्टेंट्स को बांटा भी गया था. 

Advertisement

पहले खबर आ रही थी कि जिस तरह सलमान खान को 'बिग बॉस ओटीटी' से अनिल कपूर ने उन्हें रिप्लेस किया, कहीं टीवी पर आने वाले शो में भी तो वो नजर नहीं आएंगे. पर ऐसा नहीं है. अब क्योंकि सलमान खान शो का प्रोमो वीडियो शूट कर चुके हैं तो फैन्स को तसल्ली हुई है कि सल्लू भाई ही शो को इस साल भी होस्ट करते नजर आएंगे. 

सलमान ने ये प्रोमो इंजरी होने के बाद भी शूट किया है. उनका एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें वो बता रहे हैं कि दो पसल‍ियां टूटी हुई हैं. बीते दिनों सलमान का एक इवेंट से वीड‍ियो वायरल हुआ था कि जब सीट से उठने में परेशानी हो रही थी. अब ये साफ हो गया है कि सलमान बहुत हार्ड वर्क‍िंग और कम‍िटमेंट को पूरा करने वाले शख्स हैं. 

बता दें कि अबतक जो कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें हैं जान खान, अंजलि आनंद, चाहत पांडे, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी और सुनील कुमार. हालांकि, इनमें से किसी की भी ओर से अबतक कन्फर्मेशन नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement