Bigg Boss हाउस में तानों से परेशान हुईं Sumbul Touqeer, आंखों से छलके आंसू

सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं. सुम्बुल ना सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो रैप भी काफी अच्छा करती हैं. फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. पर लगता है कि बिग बॉस हाउस में सुम्बुल का सिंपल एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिये वो भावुक होती दिखीं. देखें वीडियो...

Advertisement
 सुम्बुल तौकीर सुम्बुल तौकीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

बिग बॉस 16 शुरू हुए अभी महज दो-तीन दिन हुए हैं. पर घर में काफी कुछ हो चुका है. इस सीजन बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए दिख रहे हैं. शो में लोगों को अब्दू रोजिक काफी पसंद आ रहे हैं. अब्दू के बाद अगर सोशल मीडिया पर किसी कंटेस्टेंट का बज है, तो वो सुम्बुल तौकीर हैं. सुम्बुल शो की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट हैं. अब तक शो में इमली एक्ट्रेस का धाकड़ अंदाज देखने को मिला. पर अपकमिंग एपिसोड में पावरफुल सुम्बुल इमोशनल होती दिखेंगी. 

Advertisement

तानों से परेशान हुईं सुम्बुल 
सुम्बुल बिग बॉस हाउस की सबसे यंग कंटस्टेंट हैं. 19 साल की उम्र में उन्होंने जितना कुछ पाया है. वो पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. बिग बॉस हाउस में आते ही सुम्बुल ने अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया. पर शायद घर के कुछ सदस्य सुम्बुल के टैलेंट को समझ नहीं पा रहे. इसलिये उन्होंने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया है. 

बिग बॉस एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सुम्बुल साजिद खान, अब्दू रोजिक और गोरी नागौरी के सामने आंसू बहाती दिख रही हैं. सुम्बुल कह रही हैं कि कम से कम किसी को तो समझ आये कि मैं छोटी नहीं हूं. सबको लगता है कि मैं बेवकूफ हूं. बस फुदकती रहती हूं. इधर-उधर. सुम्बुल को यूं रोता देख कर गोरी नागौरी कहती हैं कि ऐसा सोचोगी, तो आगे कैसे बढ़ोगी. सुम्बुल इस बात को लेकर इतना इमोशनल क्यों हुई. उसकी वजह आज के एपिसोड में पता चलेगी. 

Advertisement

टीना ने शालीन से पूछा रिलेशनशिप स्टेटस 
5 अक्टूबर के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता शालीन से उनका और सुम्बुल का रिलेशनशिप स्टेटस पूछती हैं. टीना पूछती हैं कि तुम दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस पर शालीन कहते हैं कि वो बच्ची है. ऐसा कुछ नहीं है जैसे तुम्हें लग रहा है. सुम्बुल और शालीन बिग बॉस हाउस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिख रहे हैं. दोनों हमेशा ही साथ घूमते-फिरते नजर आते हैं. शो की ऑडियंस को भी इनका साथ बेहद पसंद आ रहा है. 

सुम्बुल की आंखों में आये आंसू उनके फैंस को निराश कर सकते हैं. उम्मीद है कि सुम्बुल अपने चाहने वालों के लिये स्ट्रांग रहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement