साथ निभाना साथिया 2: सेट पर पहले दिन हुई पूजा की फोटो वायरल, दिखी कोकिला-गोपी

साथ निभाना साथिया 2 को काफी समय पहले से वापस लाने की प्लानिंग की जा रही थी. लेकिन बात अटक रही थी. पिछले दिनों जब साथ निभाना साथिया के फेमस डायलॉग रसोड़े में कौन था का रैप सॉन्ग वायरल हुआ, इसके बाद से मेकर्स ने फिर से इस शो को वापस लाने का फैसला किया.

Advertisement
 देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
स्टार प्लस का सुपरहिट शो साथ निभाना साथिया एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाला है. देवोलीना भट्टाचार्जी का ये शो 19 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. अब सोशल मीडिया पर पहले दिन हुए पूजा सीन की फोटो वायरल हो रही है.
 
साथिया 2 के शूट की फोटो वायरल
इस फोटो में देवोलीना भट्टाचार्जी और रूपल पटेल नजर आ रही हैं. पूजा सीन में घर के बाकी लोग भी नजर आ रहे हैं. शो की कास्टिंग वही पुरानी है. पीच कलर की साड़ी में देवोलीना भट्टाचार्जी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं कोकिलाबेन का रोल निभाती रूपल पटेल के लुक में किया हुआ बदलाव साफ नजर आता है. हालांकि इस वायरल फोटो में गहना और अहम के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है.

वैसे गहना के रोल में स्नेहा जैन को कास्ट किया गया है. हर्ष नागर भी साथिया 2 से जुड़ेंगे. देवोलीना ने भी इंस्टा पर शो के सेट से अपनी नई फोटो शेयर की है. कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- और वो दोबारा वापस आ रही है.

Advertisement

मालूम हो, इस शो को काफी समय पहले से वापस लाने की प्लानिंग की जा रही थी. लेकिन बात अटक रही थी. पिछले दिनों जब साथ निभाना साथिया के फेमस डायलॉग रसोड़े में कौन था का रैप सॉन्ग वायरल हुआ, इसके बाद से मेकर्स ने फिर से इस शो को वापस लाने का फैसला किया. शो को रश्मि शर्मा प्रोड्यूस कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement