सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए अक्सर पोस्ट करते हैं. इसमें उनके मजाकिया वीडियोज से लेकर फोटोज शामिल होते हैं. एक बार फिर दोनों का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रोहनप्रीत सिंह के सिर में दर्द है, जिसके बारे में वह नेहा कक्कड़ को बता रहे हैं, लेकिन नेहा का रिप्लाई सुनकर उन्हें हंसी आ जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहनप्रीत सिंह सिर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर नेहा कक्कड़ उनसे एक अजीब-सवाल पूछ बैठती हैं. रोहनप्रीत बताते हैं कि उनके सिर में दर्द हो रहा है. इस पर नेहा कक्कड़ पूछती हैं, "कहां पर?". रोहनप्रीत यह सुनकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि दोनों ही मुंबई में क्वॉलिटी टाइम साथ स्पेंड कर रहे हैं. मुंबई में इस समय कोरोना वायरस के केसेज में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके कारण वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है.
नेहा ने लिखा मजेदार कैप्शन
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, "इन्होंने मुझे नहीं बताया कि आखिर सिर दर्द कहां हो रहा है? मेरी गलती क्या है?" इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने फैन्स को जानकारी दी कि उनका नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. नेहा के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए रोहनप्रीत सिंह ने लिखा कि मुझे माफ कर दो बाबू, मेरी गलती है. इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई है.
जगराते में नेहा कक्कड़ के पीछे खड़ा लड़का बन चुका है स्टार, आपने पहचाना?
मालूम हो कि नेहा कक्कड़ रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं. हालांकि, मुंबई में लॉकडाउन लगने के कारण और कंटेस्टेंट्स के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई है.
aajtak.in