Rashami Desai को 'थप्पड़ जैसी' लगी Ranveer Singh और Johnny Sins की ऐड, बताया 'टीवी इंडस्ट्री का अपमान'

रणवीर एक मेन्स सेक्सुअल हेल्थ केयर कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इसी ब्रांड के लिए उन्होंने हाल ही में मशहूर पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ एक ऐड शूट किया. इस ऐड का नैरेटिव टीवी के सास-बहू सीरियल के स्टाइल में है. रश्मि को ये ऐड इतना बुरा लगा कि उन्हें 'थप्पड़ जैसा' फील हुआ.

Advertisement
रणवीर सिंह, जॉनी सिन्स के ऐड पर बोलीं रश्मि देसाई रणवीर सिंह, जॉनी सिन्स के ऐड पर बोलीं रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स का ऐड सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. जहां एक तरफ जनता इस बोल्ड ऐड का हिस्सा बनने के लिए रणवीर की तारीफ कर रही है, वहीं अब टीवी स्टार रश्मि देसाई ने इस ऐड की तगड़ी आलोचना की है.

रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर इस ऐड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ये ऐड टीवी इंडस्ट्री के 'अपमान' जैसा लगा. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के ऐड वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रश्मि ने लिखा कि इसे देखने के बाद वो बहुत 'हर्ट' महसूस कर रही हैं. 

Advertisement

'हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है'
रश्मि ने कहा कि टीवी के कलाकारों को हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि कि जैसा इस ऐड में दिखाया गया है, टीवी शोज पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाता.

रश्मि ने लिखा, 'मैंने अपना करियर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था, और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करने लगी. लोग इसे स्मॉल-स्क्रीन बुलाते हैं. जहां नॉर्मल लोग खबरें, क्रिकेट, सारी बॉलीवुड फिल्में और बहुत कुछ देखते हैं. ये रील देखने के बाद, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी, मुझे लगा कि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री और टीवी पर काम करने वाले लोगों का अपमान है. क्योंकि हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है और ऐसा ही फील कराया जाता है. हम भी जब बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं तो हमें ऐसा ट्रीट किया जाता है.'  

Advertisement

अपनी पोस्ट में रश्मि ने आगे कहा कि जैसी चीजें रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के ऐड में दिख रही हैं वो छोटे पर्दे पर नहीं बड़े पर्दे पर दिखाई जाती हैं. उन्होंने लिखा, 'हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. मगर सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते. ये सब बड़े पर्दे पर होता है.' 

रश्मि ने ऐड को बताया 'थप्पड़ जैसा'
रश्मि को ये ऐड इतना बुरा लगा कि उन्हें 'थप्पड़ जैसा' फील हुआ. उन्होंने आगे कहा, 'असल में (टीवी शोज में) कुछ गलत दिखाया भी नहीं जाता, मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है क्योंकि मुझे लगता है ये एक थप्पड़ जैसा है. शायद मैं ओवर-रिएक्ट कर रही हूं. लेकिन हमने अपनी ऑडियंस को कल्चर और प्यार दिखाया है. और मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में मेरा सफर सम्मानजनक रहा है. उम्मीद है आप मेरे इमोशन समझेंगे.' 

रणवीर ने एक मेन्स सेक्सुअल हेल्थ केयर कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इसी ब्रांड के लिए उन्होंने हाल ही में मशहूर पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ एक ऐड शूट किया. इस ऐड का नैरेटिव टीवी के सास-बहू सीरियल के स्टाइल में है. रश्मि की बात करें तो वो बिग बॉस 15 का हिस्सा थीं और बिग बॉस ओटीटी पर भी नजर आई थीं. उन्हें एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नागिन 6' में भी देखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement