बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स पति नंदीश सिंह संधू जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं. नंदीश संधू दो साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर वापस आ रहे हैं. वह 2022 में अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. काम के अलावा नंदीश संधू पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. खबर है कि नंदीश, मॉडल अंकिता शोरी को डेट कर रहे हैं.
मॉडल को डेट कर रहे नंदीश?
अब एक नए इंटरव्यू में नंदीश सिंह संधू ने इस बारे में बात की है. नंदीश संधू का कहना है कि वह अंकिता को पसंद करते हैं, लेकिन अभी सिंगल हैं. नंदीश संधू ने अंकिता शोरी संग अफेयर की अफवाह पर कहा, ''हमारे बीच कुछ नहीं हो रहा है. जब कुछ होगा मैं दुनिया को इस बारे में खुद बताऊंगा. जब भी हम आगे बढ़ने और रिश्ते को ऑफिशियल बनाने का फैसला करेंगे, हम इसे छुपाएंगे नहीं बल्कि सबको बताएंगे.''
BB: शो से निकलने के बाद रश्मि-उमर करेंगे डेट? पर्सनल सवाल पूछने पर टारगेट हुईं तेजस्वी प्रकाश
नंदीश बोले सिंगल हूं मैं
नंदीश ने कहा कि उनके लिए प्यार का मतलब एक दूसरे को समझना और परिपक्वता है. लेकिन अंकिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''हम एक दूसरे को पसंद करते हैं. वह मेरे लिए एक रेगुलर फ्रेंड से बढ़कर है. वह मेरे परिवार की तरह मेरे करीब है.'' इसके बाद नंदीश संधू ने सफाई देते हुए कहा, ''मैं सिंगल हूं.''
रश्मि देसाई से हुई थी शादी
रश्मि देसाई के साथ नंदीश संधू के रिश्ते की बात करें तो दोनों सीरियल 'उतरन' में मिले थे. दोनों को प्यार हुआ और साल 2012 में शादी हुई. यह शादी चार सालों तक चली थी. खबर थी कि नंदीश के साथ शादी में रश्मि देसाई घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं. 2016 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद रश्मि ने अपने और नंदीश के अब्यूसिव रिश्ते के बारे में खुलकर बात भी की थी.
aajtak.in