पिछले साल स्टार प्लस और दूरदर्शन चैनल पर TRP के झंडे फहराने के बाद इस साल स्टार भारत पर भी सीरियल रामायण दिखाकर वही चमत्कार दोहराने की कोशिश की जा रही है. दरअसल सीरियल रामायण का जादू ही ऐसा है कि जब-जब उसे टेलीकास्ट किया गया दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. रामायण के दोबारा टेलीकास्ट को लेकर सुनील लहरी ने आजतक से बात की.
सुनील लहरी कहते हैं- ‘इस साल दोबारा रामायण टेलीकास्ट करने के फैसले से मैं बहुत खुश हूं, मुझे बहुत सारे लोग मैसेज करते थे कि सर रामायण को एक बार फिर दोबारा से दिखाया जाना चाहिए और देखिए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर रामायण शुरु हो चुकी है. इससे लोगों के विचलित मन को एक शांति मिलेगी’.स्टार भारत के रामायण टेलीकास्ट वाले निर्णय से खुश सुनील लहरी कहते हैं-‘मुझे लगता है कि जैसे स्टार नेटवर्क ने दोबारा रामायण को टेलीकास्ट किया है वैसे ही दूरदर्शन को भी दोबारा रामायण दिखानी चाहिए क्योंकि इस देश में सबसे ज्यादा पहुंच तो दूरदर्शन की ही है.’
लोगों से की नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील
सुनील आगे कहते हैं-‘इसमें कोई शक नहीं कि जिस तरह से कोरोना की लहर दोबारा खतरनाक रूप लेकर आई है उससे लोगों के अंदर एक डर और डिप्रेशन जैसा भाव पैदा हुआ है. ऐसे में भगवान को याद करना अच्छी बात है लेकिन सिर्फ भगवान का नाम लेने से ही बात नहीं बनेगी लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी और कोरोना से बचने के लिए जो भी जरूरी कदम है वो उठा सकते हैं उन्हें उठाने होंगे, तभी हम लोग इस महामारी के खिलाफ जंग जीत पाएंगे’.
बेटे के करियर प्लान पर कहा ये
कोरोना वैक्सीन के बारे में बात करते हुए सुनील लहरी कहते हैं- ‘मैं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुका हूं और अब दूसरी डोज लेने की बारी है और अब बस कभी भी दूसरी डोज लगवाने के लिए मुझे बुलाया जा सकता है’.अपने बेटे कृष पाठक के बारे में बात करते हुए सुनील लहरी कहते हैं-‘कृष के सॉन्ग ‘जियूं कैसे’को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब वो जल्द ही कुछ बड़ा करने वाला है. एक बड़ी फिल्म को लेकर उसकी बात चल रही है बाकि म्यूजिक एल्बम वो तभी करेगा जब कोई अच्छा म्यूजिक एल्बम मिलेगा’.
जयदीप शुक्ला