दिशा परमार को राखी सावंत ने गिफ्ट किया नेकलेस, बोलीं- ऐसे मनाती हूं अपने दोस्त की शादी

राखी सावंत ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार को उनकी शादी के लिए उस तोहफे का खुलासा किया, जिसे उन्होंने दिशा को गिफ्ट में दिया है. वीडियो में उन्होंने राजा की आएगी बारात गाना गाते हुए दिशा के लिए खरीदा हुआ हार दिखाया.

Advertisement
राखी सावंत-दिशा परमार-राहुल वैद्य राखी सावंत-दिशा परमार-राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • दिशा को राखी ने गिफ्ट किया नेकलेस
  • बिग बॉस में राखी ने जीते 14 लाख

सिंगर और बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई को सात फेरे लिए. दोनों की शादी खूब धूम-धाम से हुई. शादी के बाद से ही कपल के फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके फैंस भी उनकी फोटोज और वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं. शादी और बाकी के फंक्शन्स में कई जानें-माने सितारें देखने को मिले. कपल की शादी में राखी सावंत भी शामिल हुई थीं. अब राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह बता रही हैं कि वे अपनी दोस्त की शादी किस तरह सेलिब्रेट करती हैं.

Advertisement

दिशा को राखी ने गिफ्ट किया नेकलेस

राखी सावंत ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार को उनकी शादी के लिए उस तोहफे का खुलासा किया, जिसे उन्होंने दिशा को गिफ्ट में दिया है. वीडियो में उन्होंने राजा की आएगी बारात गाना गाते हुए दिशा के लिए खरीदा हुआ हार दिखाया.

वीडियो में देखा जा सकता है राखी सावंत पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को ज्वैलरी के साथ टीम अप किया है. वीडियो में राखी ने उस नेकलेस को भी दिखाया. नेकलेस की बात करें तो यह ब्लू और व्हाइट स्टोन से जड़ा हुआ था और इसमें स्टारबर्स्ट-शैली का पेंडेंट भी नजर आया. नेकलेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी थी. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस तरह से मैं अपने दोस्त की शादी का जश्न मनाती हूं - #RahulVeidya #DishaParmar #dishulkishaadi #rakhisawant." राखी और राहुल बिग बॉस के पिछले सीजन के पांच फाइनलिस्ट में शामिल थे.

Advertisement

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

इससे पहले दिशा और राहुल की शादी के प्लान बताते हुए राखी ने मीडिया से कहा था कि वह केवल 17 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगी. "मैं 17 तारीख को जा रही हूं...मैं रोज नहीं जा सकती...इतने कहां से आउटफिट, बाल, मेकअप करना". राखी ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य और दिशा परमार की एक शादी की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसपर एक्ट्रेस ने लिखा, "ऑल द बेस्ट माई स्वीटहार्ट फ्रेंड और दिशा, भगवान आपको आशीर्वाद दें, सुखी वैवाहिक जीवन, तुम दोनों सातों जन्मों में एक साथ रहो." 

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

राखी बिग बॉस के फिनाले को छोड़ने वाली पहली व्यक्ति थीं, जिन्होंने बिग बॉस घर से बेघर होने के बाद 14 लाख का इनाम हासिल किया. राहुल की बात करें तो वे शो के रनर-अप रहे वहीं रुबीना दिलैक ने शो की ट्रॉफी जीती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement