प्रोडक्शन हाउस से अनबन या... क्यों तारक मेहता के 'टप्पू' ने छोड़ा सीरियल? 'बबीता जी' से अफेयर पर बोले- लाइफ का हिस्सा

कुछ समय पहले तारक मेहता के टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबरों से पूरा सोशल मीडिया क्रेजी हो उठा था. राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का फासला है. ऐसे में सेट पर बढ़ती इनकी नजदीकियां और अफेयर के चर्चों ने खासी तूल पकड़ ली थी. हर कोई इनके रूमर्ड अफेयर को लेकर बातें कर रहा था.

Advertisement
राज अनदकत राज अनदकत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लगातार पुराने कलाकार रुख्सती ले रहे हैं. शैलेश लोढ़ा के बाद यंग टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकत ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. राज के शो से एग्जिट लेने से फैन्स पर काफी निराश हो गए हैं. एक इंटरव्यू में राज ने अपने शो के एक्सपीरियंस और रूमर्स को लेकर बात की. राज ने मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के साथ उड़ी अफेयर की अफवाहों पर भी अपनी फीलिंग्स बयां की. 

Advertisement

टप्पू और बबीता के अफेयर की चर्चा

कुछ समय पहले तारक मेहता के टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबरों से पूरा सोशल मीडिया क्रेजी हो उठा था. राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का फासला है. ऐसे में सेट पर बढ़ती इनकी नजदीकियां और अफेयर के चर्चों ने खासी तूल पकड़ ली थी. हर कोई इनके रूमर्ड अफेयर को लेकर बातें कर रहा था. सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स को जमकर ट्रोल किया गया था.  दोनों ही एक्टर्स के कई मीम ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हुए थे. इसके बाद राज और मुनमुन को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी. मुनमुन दत्ता ने इमोशनल पोस्ट लिखकर हर खबर को झूठा बताया था. 

हाल ही में राज ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारें में बात की और कहा- कुछ लोग होते हैं जो इस बारे में बात करते रहते हैं. लेकिन मैंने हमेशा अपने काम से मतलब रखा. गॉसिप एक्टर के लाइफ का पार्ट है. मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं और ऐसी बातों को इग्नोर करता हूं. मैं भटकने वाली बातों को अवॉइड करने की कोशिश करता हूं. मैं ऐसे रूमर्स से परेशान नहीं होता हूं. 

Advertisement

क्यों छोड़ा शो

राज ने शो से एग्जिट लेने की बात पर कहा कि- कुछ गलत नहीं हुआ है. ये मेरा फैसला था. एक एक्टर के तौर पर, मैं और आगे बढ़ना चाहता हूं. अलग अलग चीजें ट्राय करना चाहता हूं. मैंने इस कैरेक्टर को पांच साल तक निभाया है. मैं ग्रेटफुल हूं. लेकिन मैं आगे और कुछ क्रिएटिव करना चाहता हूं. मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच पूरी अंडरस्टैंडिंग है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं एक स्कूल से कॉलेज तक ग्रैडुएट होकर निकल रहा हूं. 

इसी के साथ राज ने पूरी टीम का शुक्रिया अदा भी किया. राज ने फैंस का भी धन्यवाद दिया और कहा कि फैंस ने जितना प्यार मुझे टप्पू की तरह दिया है, मैं उम्मीद करता हूं आगे भी करेंगे. मैं जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आउंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement