राहुल वैद्य-दिशा परमार होंगे नच बलिए 10 का हिस्सा? सिंगर ने दिया जवाब

राहुल-दिशा इन दिनों अपनी मैरिड लाइअफ को एंजॉय कर रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है. पिछले दिनों कपल ने अपनी शादी के वन वीक को सेलिब्रेट किया था. राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में रहती है.

Advertisement
राहुल वैद्य, दिशा परमार राहुल वैद्य, दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • नच बलिए 10 का हिस्सा होंगे राहुल-दिशा?
  • राहुल के इंस्टा पर हुए 2 मिलियन फॉलोअर्स
  • राहुल-दिशा ने दिए फैंस के सवालों के जवाब

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे राहुल वैद्य के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए राहुल अपनी पत्नी दिशा परमार संग इंस्टा लाइव आए. यहां पर राहुल ने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक यूजर ने कपल से उनके नच बलिए 10 का हिस्सा बनने पर सवाल पूछा.

क्या नच बलिए 10 का हिस्सा होंगे राहुल-दिशा?
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि उनका अभी नच बलिए का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है. राहुल ने कहा- सॉरी, हम नच बलिए नहीं करेंगे क्योंकि मेरा बैक प्रॉब्लम है, नहीं तो हम यकीनन ही नच बलिए करते और फाड़ देते थे नच बलिए में. राहुल-दिशा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है. पिछले दिनों कपल ने अपनी शादी के वन वीक को सेलिब्रेट किया था. 

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं सोमी अली, पोर्न इंडस्ट्री प्रोफेशन है, कोई जबरदस्ती नहीं होती
 

बात करें नच बलिए की तो सीजन 10 को लेकर तैयारी जोर शोर से हो रही है. खबरें हैं कि सेलेब्रिटी डांस शो में गौहर खान-जैद दरबार, रुपाली गांगुली-अश्विन शर्मा, दीपिका सिंह-रोहित राज गोयल, आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल शो में शिरकत कर सकते हैं. हालांकि अभी फाइनल नामों की घोषणा नहीं की गई है. मेकर्स के निशांत मलकानी और कनिका मान को भी अप्रोच किए जाने की खबर है. 

राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में रहती है. दोनों की शादी 16 जुलाई को हुई थी. कपल की शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चला था. राहुल-दिशा की शादी में टीवी और म्यूजिक जगत के नामी सेलेब्स शामिल हुए थे. कपल की शादी इंटीमेट अफेयर रही थी. ब्राइड-ग्रूम बने राहुल-दिशा वेडिंग अटायर में काफी जंच रहे थे. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगते हैं.

Advertisement

बिग बॉस की पहचान हैं सलमान खान, करण जौहर BB OTT में दे पाएंगे टक्कर?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement