शुरू हुई राहुल-दिशा की शादी की तैयारियां, सिंगर ने शेयर किया वीडियो

राहुल वैद्य और दिशा परमार के शादी की खबर के बाद से ही कपल के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं. यह निश्चित रूप से सेलिब्रिटी कपल के सभी फैंस के लिए एक दिलचस्प महीना होने जा रहा है.

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार राहुल वैद्य-दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • राहुल-दिशा की शादी की शुरू हुई प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
  • 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा कपल

राहुल वैद्य और दिशा परमार के शादी की खबर के बाद से ही कपल के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं. यह निश्चित रूप से सेलिब्रिटी कपल के सभी फैंस के लिए एक दिलचस्प महीना होने जा रहा है. राहुल इस दौरान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ नाचते हुए एक वीडियो साझा किया. 

Advertisement

शुरू हुई प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, वीडियो 
वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा, "यह आखिरकार हो रहा है." म्यूजिक कंपोजर श्रेयस पुराणिक द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में सभी चीयर करते नजर आए. श्रेयस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दिशा और राहुल का हैशटैग इस्तेमाल किया,  "#THEDISHULWEDDING."

सिंगर राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार एक साथ अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं. यह जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से है. जैसे ही 'दिशूल' ने उनकी शादी की तारीख की घोषणा की, उनके प्रशंसक काफी एक्साइटेड और खुश दिखाई दिए. कपल ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर इनविटेशन शेयर करते हुए दी. आमंत्रण के अनुसार लवबर्ड 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा.

Advertisement

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
 
अली ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी 

आपको बता दें "वोहू बधाई", "आखिरकार", "सो हैप्पी फॉर यू" और "ओ बल्ले बल्ले" हजारों ऐसे कमेंट राहुल के पोस्ट पर देखने को मिले. इसी के साथ उनके स्पेशल दोस्त अली गोनी ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई. अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ जैस्मिन और राहुल-दिशा दिखाई दे रहे थे. अली ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तू आज कितना खुश है ये मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता. कितनी बातें की हमने रात-रात भर. आसमान को देखते हुए, तू कहता था कब मेरी शादी होगी, कब दिशा मेरी बीवी बनेगी, आज वो दिन आ ही गया है....मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, अल्लाह तुम्हें खुश रखे."

राहुल-दिशा की शादी पर अली गोनी ने जताई खुशी, यूं किया रिएक्ट

राहुल और दिशा परमार बिग बॉस 14 के घर में एंट्री करने से पहले एक साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं. राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा को प्रपोज किया था. उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर 'मैरी मी' छपा हुआ था. दिशा परमार ने बाद में बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की और उन्हें हां कह दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement