आये दिन टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. कुछ वक्त पहले पारस कलनावत और उर्फी जावेद पर भी कई बातें हो रही थीं. लगभग 5 साल पहले पारस और उर्फी रिलेशनशिप में थे. ये रिश्ता काफी कम वक्त के लिये टिका. रिश्ता टूटने के बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गये. लंबे समय बाद दोनों की मुलाकात झलक दिखला जा 10 की लॉन्च पार्टी पर हुई. कहा गया कि इवेंट में दोनों का झगड़ा हुआ था. आइये जानते हैं कि क्या सच है.
पारस-उर्फी में हुई लड़ाई
पारस और उर्फी कभी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. पर कुछ महीनों में ही इनका रिश्ता खराब होता चला गया. वहीं झलक दिखला जा की इवेंट पार्टी में कपल को लेकर अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पारस ने उस इवेंट का सच बताया है. पारस कहते हैं, पार्टी में हमारी लड़ाई नहीं हुई थी. वो मेरे पास आई और अच्छे से बात कर रही थी. क्योंकि म्यूजिक बहुत तेज था, लोगों ने सोचा कि हम लड़ रहे हैं.
सच यही था कि हम एक-दूसरे को सुनने के लिये काफी चिल्ला कर बात कर रहे थे. यानी पारस का कहना है कि लॉन्च पार्टी में सब ठीक था. पर लोगों ने बिना उनकी और उर्फी की लड़ाई की अफवाह उड़ा दी. यहां तक कि उर्फी ने झलक दिखला जा पर पारस की परफॉर्मेंस देख कर उनके लिये पोस्ट भी शेयर किया था.
नहीं है कोई गिला-शिकवा
एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद के बारे में आगे बात करते हुए पारस ने कहा, मेरे दिल में उर्फी के लिये किसी तरह की दुर्भावना नहीं है. 5 साल पहले मैंने उन्हें 6 महीने के लिये डेट किया था. 19 साल की उम्र में मैं उनसे काफी इंप्रेस हो गया था. पर ये सब खत्म हो चुका है. मैं लाइफ में आगे बढ़ चुका हूं. पारस ने ये भी कहा कि उन्हें 'पजेसिव' कहे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पारस का कहना है कि वो अतीत में नहीं जीते हैं और उन्हें आज में रहना पसंद है. यही नहीं, उन्हें अपनी हद में रहना भी आता है.
aajtak.in