टेलीविजन जगत में संस्कारी प्लेबॉय नाम से मशहूर एक्टर पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ आए दिनों सुर्खियों में रहती है. आज 11 जुलाई को पारस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें पारस की उस कंट्रोवर्सी के बारे में जिसने एक्टर के बालों की पोल खोल दी थी.
देखने में स्मार्ट और हैंडसम पारस अपनी बॉडी ही नहीं बल्कि अपने बालों को लेकर भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. पर जब लोगों को पता चला कि पारस के ये घने काले बाल असली नहीं हैं बल्कि विग है तो सभी हैरान रह गए थे. पारस के बालों की यह असलियत बिग बॉस 13 में सामने आई थी.
बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में पारस कैमरे के सामने बिना विग लगाए घूमते नजर आए थे. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर बातें होने लगी. लोगों ने पारस के विग लगाने की आलोचना भी की. बाद में खुद पारस ने विग लगाने की बात कबूली और इसकी वजह भी बताई.
पारस ने बताई विग पहनने की वजह
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- 'आप सच से भाग नहीं सकते हैं. मैंने अपने हेयर पैचेज और हकलाने पर बात की क्योंकि कुछ छुपाने को नहीं था. मैं कई सालों से मॉडलिंग में हूं और तेज रोशनी के कारण आपके बाल कम हो जाते हैं. मुझे लगता कि मैं जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए ये (कम बाल) सही नहीं है. मैं दुर्योधन का रोल प्ले कर रहा था, जिसके लिए मुझे भारी मुकुट पहनना था, यही वजह है कि धीरे-धीरे मेरे बाल झड़ने लगे. एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो. यह भी वजह है कम बालों के पीछे.'
सलमान खान का मिला सपोर्ट
विग पहनने को लेकर पारस ने कहा था कि उन्हें इसका अफसोस नहीं है. उन्हें सलमान खान का सपोर्ट भी मिला था. पारस ने कहा था- 'सलमान सर ने मुझे सपोर्ट किया और उन्होंने यह भी कहा कि वे मुझे एक नंबर देंगे जहां मैं डॉक्टर से मिल सकता हूं.'
बिग बॉस के आखिरी दिन पारस ने कहा था- अब मेरा हेयर पैच बमुश्किल ही नजर आता है.' बाद में डॉक्टर ने पारस को हेयर विबिंग की सलाह दी जिसके लिए पारस तैयार नहीं थे.
खैर बिग बॉस में विग की वजह से खिल्ली उड़ाए जाने के बावजूद पारस ने अपने दूसरे शोज में विग पहनना बरकरार रखा. अब किसी को पसंद आए या नहीं पर शोबिज इंडस्ट्री में होने के नाते पारस छाबड़ा के लिए उनका लुक बहुत मायने रखता है. ऐसे में विग पहनना उनकी च्वॉइस ही नहीं बल्कि उनकी मजबूरी भी कही जा सकती है.
aajtak.in