टीवी पर 'खतरों के खिलाड़ी 11' टेलिकास्ट होने लगा है. 'बिग बॉस' फेम पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन मां के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए. इस पर एक्टर ने खुलकर बात की है. पारस का कहना है कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह किसी भी स्टंट बेस्ड शो में हिस्सा लें, जिसके कारण वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा नहीं ले पाए.
पारस ने कही यह बात
पारस ने कहा, "मुझे खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था. उस समय स्थिति काफी खराब चल रही थी और बाहर जाना सेफ भी नहीं था. कोविड-19 के चलते मैंने शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया. मेरी मां भी इस बात से डरी थीं कि ऐसे वक्त में बाहर जाना सेफ नहीं है. उन्होंने मुझे शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया." पारस छाबड़ा अगले साल किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर वह हिस्सा बनते हैं तो वह जरूर जीतकर वापस लौटेंगे.
पारस ने कहा कि अगले साल अगर मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिलता है तो मैं जरूर उसे एक्सेप्ट करूंगा. और जीतूंगा भी. मैं रियलिटी शोज में एक बेंचमैर्क सेट करने और उसे जीतने के लिए जाता हूं. दर्शकों का दिल जीतता हूं. मैंने बिग बॉस और स्प्लिट्सविला में भी यही किया है. ऐसे ही मैं खतरों के खिलाड़ी में करूंगा. यह एक ऐसा शो है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक चैलेंज दिया जाता है, जिसमें वह अपने डर का सामना कर सकते हैं. पारस का कहना है कि वह किसी चीज से नहीं डरते हैं, फिर वह चाहे कुछ भी क्यों न हो.
माहिरा संग बॉन्डिंग पर बोले पारस छाबड़ा- मैं उससे शादी करना चाहता हूं
पारस ने कहा, "मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता. मेरे अंदर किसी चीज को लेकर डर नहीं है, लेकिन देखते हैं. आपके सामने अलग-अलग चीजें होती हैं, वह भी तक जब आप स्टंट कर रहे हों तो." वर्कफ्रंट की बात करें तो पारस छाबड़ा आखिरी बार माहिरा शर्मा संग 'नजराना' गाने में नजर आए थे. माहिरा संग इनकी ऑन और ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों की रियल लाइफ में दमदार केमिस्ट्री नजर आती है. इसी साल मई के महीने में यह गाना रिलीज हुआ है.
aajtak.in