पारस छाबड़ा संग माहिरा शर्मा का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' हुआ रिलीज, देखें वीडियो

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' आज रिलीज हो गया है. जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' आज रिलीज हो गया है. जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब थे. हालांकि गाने के रिलीज के साथ उनका इंतजार खत्म हुआ. दोनों के इस गाने को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. ये गाना कश्मीर में शूट किया गया है. पारस ने अपने गाने का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट 
पारस ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों के सॉन्ग 'रंग लगेया' में रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. ये सॉन्ग मोहित चौहान और रोचक कोहली द्वारा गाया गया है. दोनों को इस गाने के लिए फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. ये गाना यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है. गाने में कहानी की बात करें तो इसमें यह दिखाया गया है कि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है प्यार. 

पारस ने जो टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उ,समें उनके फैंस ने काफी प्रतिक्रियां दी. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने इमोटिकॉन भी शेयर किया. उनके फैंस ने भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा, "ब्यूटीफुल" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बेहद ही प्यारा गाना" एक यूजर ने तो इस जोड़ी को खूबसूरत बताया.  

Advertisement

बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा था पारस-माहिरा का रिश्ता 
बता दें कि बिग बॉस 13 शो के दौरान पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की मुलाकात हुई थी. इस शो के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. घर के अंदर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. पारस शो के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे जबकि माहिरा टॉप 7 कंटेस्टेंट में एक थीं. दोनों को एक साथ काफी पसंद किया गया. आपको बता दें पारस जल्द ही एक और म्यूजिक वीडियो में रुबीना संग दिखाई देने वाले हैं. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया जा रहा है. इस गाने को सिंगर असीस कौर ने अपनी आवाज दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement