सीरियल 'पंड्या स्टोर' में ऋषिता पंड्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप इन दिनों परेशान हैं. टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक में सिमरन बुद्धरूप निगेटिव रोल निभा रही हैं. इसके चलते उन्हें ढेरों धमकियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जी हां, इंटरनेट में कई बेवकूफ लोग असलियत और सीरियल दिखने वाली चीजों को अलग-अलग करके नहीं देख पा रहे. इसी के चलते वह सिमरन बुद्धरूप को रेप की धमकियां दे रहे हैं.
सिमरन ने की धमकियों पर बात
सिर्फ सिमरन बुद्धरूप ही नहीं एक्ट्रेस शाइनी दोशी को भी ट्रोल्स ने परेशान किया हुआ है. इस बारे में सिमरन बुद्धरूप कहती हैं, ''यह पहली बार नहीं है जब हम ट्रोल हो रहे हैं. मुझे याद है जब मेरा किरदार थोड़ा निगेटिव हुआ था तो लोगों ने मुझे काफी नफरत भरे मैसेज भेजे थे. तब मैंने इसका बुरा नहीं माना और सोचा कि वह बस मेरे किरदार को नापसंद करते हैं, मुझे नहीं. लेकिन अब ये धमकियां पर्सनल हो गई हैं.''
पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़
ट्रोल से बात करते हुए शेयर किया था वीडियो
सिमरन बुद्धरूप ने बताया कि यंग बच्चे उन्हें तंग कर रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर गंदे गाली भरे मैसेज आते हैं. सिमरन बुद्धरूप ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. इस लाइव वीडियो में सिमरन बुद्धरूप उन लोगों से सीधे बात करती नजर आईं, जो उन्हें मैसेज भेज रहे हैं. इनमें से एक छोटी लड़की है, जिसे साफ बदतमीजी करते सुना जा सकता है.
Neha Bhasin Fat to Fit: नेहा भसीन ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियो, बताया कैसे हुईं फैट से फिट
इस वीडियो के कैप्शन में सिमरन बुद्धरूप ने लिखा था कि वह साइबर क्राइम से मदद लेंगी और इन लोगों को ढूंढकर ही मांगेंगी. सिमरन बुद्धरूप कुछ दिनों पहले ही कोविड से ठीक हुई हैं. 7 जनवरी को उन्हें और उनके को-स्टार्स ऐलिस कौशिक, अक्षय खरोड़िया और मोहित परमार को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. करियर की बात करें तो सिमरन, 'नजर', 'परवरिश', 'दुर्गा माता की छाया' जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
aajtak.in