निशा रावल-करण मेहरा के सपोर्ट में बंट गई इंडस्ट्री, जानें किसने क्या कहा

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण के साथ काम करने वाले एक्टर रोहन मेहरा करण के सपोर्ट में आए हैं. रोहन ने कहा- 'करण को मैं पिछले 5-6 सालों से जानता हूं. रियल लाइफ में वो बहुत अच्छे इंसान हैं. सेट पर वो सभी के प्रति बेहद रिस्पेक्टफुल रहे हैं, यहां तक कि टैक्नीशियन से भी. मैंने कभी उन्हें अपना टेम्पर खोते हुए नहीं देखा और न ही कभी आवाज ऊंची करते हुए.

Advertisement
करण और निशा करण और निशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मची है. दोनों तलाक ले रहे हैं. मामले ने तूल तब पकड़ा जब सोमवार रात को निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सोमवार रात को करण को अरेस्ट किया और मंगलवार को उन्हें जमानत मिल गई. 

Advertisement

करण और निशा दोनों अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं और एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे निशा के सपोर्ट में हैं तो कुछ करण के. इंडस्ट्री बंटी नजर आ रही है.

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण के साथ काम करने वाले एक्टर रोहन मेहरा करण के सपोर्ट में आए हैं. रोहन ने कहा- 'करण को मैं पिछले 5-6 सालों से जानता हूं. रियल लाइफ में वो बहुत अच्छे इंसान हैं. सेट पर वो सभी के प्रति बेहद रिस्पेक्टफुल रहे हैं, यहां तक कि  टैक्नीशियन से भी. मैंने कभी उन्हें अपना टेम्पर खोते हुए नहीं देखा और न ही कभी आवाज ऊंची करते हुए. यहां तक कि हम बिग बॉस के घर मे भी साथ रहे, जहां खुद को कंट्रोल करना मुश्किल है, लेकिन वहां भी करण ने हमेशा शांति बनाए रखी.'

Advertisement

क्या बोले संजय गांधी?

वहीं, ये रिश्ता में करण के ताऊजी का किरदार निभाने वाले संजय गांधी ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा- 'मैं करण को काफी समय से जानता हूं. जो आज खबरें पढ़ी हैं कि उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया था, यह सुनकर यकीन ही नहीं होता है. करण ऐसा कभी कुछ करेगा, ऐसा कोई सोच ही नहीं सकता है. वो बेहद ही जेंटेलमैन किस्म के इंसान हैं.  इन तीन सालों में करण को गुस्सा करते  या किसी पर चिल्लाते कभी नहीं देखा.न ही सेट पर उसके कोई टैंट्रम थे. वो अक्सर सेट भी टाइम पर ही आता था.' 

मनवीर गुर्जर ने किया करण का सपोर्ट
बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर भी करण के सोपर्ट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं करण से बिग बॉस 10 में मिला. और मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए, वो बहुत केयरिंग और हम्बल थे. हार्ड टाइम ब्रो करण मेहरा. मजबूत रहो, धैर्य रखो.
 


फरहान अख्तर की तूफान से लेकर विद्या बालन की शेरनी, जून में ये फिल्में होंगी OTT पर रिलीज

 

निशा के सपोर्ट में कश्मीरा शाह
वहीं निशा रावल के सपोर्ट में दोस्त कश्मीरा शाह ने कहा- मैं निशा की तरफ हूं क्योंकि वाकई में करण ने निशा को मारा है. पैसे को लेकर उनके रिश्ते में काफी कुछ उलझा हुआ है और पहले भी करण उनके साथ मारपीट कर चुके हैं. जब मैं निशा के घर गई तब मुझे इस बारे में पता चला. निशा इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही थी क्योंकि ये बहुत पर्सनल मामला था. हमें पता था कि दोनों के बीच परेशानियां चल रही हैं मगर ये नहीं पता था कि परेशानियां किस हद तक हैं.   

Advertisement

क्या कभी शादी करेंगे तुषार कपूर? सरोगेसी के जरिए पिता बने थे एक्टर

निशा के दोस्त और फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने निशा की एक फोटो शेयर की. इसमे निशा के माथे से काफी खून निकल रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं कई सालों से ये चुपचाप देख रहा हूं. आखिरकार निशा ने अपने और अपने बच्चे के लिए स्टैंड लेने का फैसला किया. मेरी दोस्त को इस हाल में देख काफी दुख होता है. क्या चीज एक इंसान को इतना शैतान बना देती है. मैं पूरी तरह से अपनी दोस्त के साथ हूं. वो बहादुर है और अपनी लड़ाई लड़ेगी. उसके दर्द, पीड़ा, उत्पीड़न को मैं बयां तक नहीं कर पाऊंगा. हम सभी उसके साथ हैं.      


टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने सोशल मीडिया पर लिखा- समय आ गया है चुप्पी तोड़ने का. जागने का. कभी भी किसी भी किताब को उसके कवर से जज मत करो. आप सभी के सामने प्रूफ है. बतौर टैरे कार्ड रीडर मैं  चुप कैसे बैठ सकती हूं. मुझे चुप रहने के लिए कहा गया. उसकी करीबी दोस्त होने के नाते मैं चुप नहीं बैठ सकती. निशा रावल हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement