कॉमेडियन कपिल शर्मा की इंडस्ट्री में धाक है. कोई भी शो हो, उसमें वो जान डाल देने की ताकत रखते हैं. नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन आ रहा है. हर हफ्ते इसमें कपिल नए मेहमानों को बुला रहे हैं और हंसी के ठहाके लगा रहे हैं. ऑडियन्स के बीच कपिल के कई छोटे-छोटे वीडियोज वायरल होते हैं. लोग फनी क्लिप्स देखना पसंद करते हैं. लेकिन अब लगता है कि कपिल के इस शो को किसी की बुरी नजर लग गई है.
कपिल को लग सकता है झटका
रिपोर्ट्स की मानें तो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन को लेकर चर्चाएं अभी से बनने लगी हैं. शो का तीसरा सीजन आएगा या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी कपिल अपने दूसरे सीजन की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि कपिल का ये शो केवल नेटफ्लिक्स पर ही आ रहा है. पर सोशल मीडिया चैनल्स पर इसके क्लिप्स वायरल होते हैं, जिससे मिलियन्स में व्यूज मिल रहे हैं. लोगों को शॉर्ट वीडियो अपने एंटरटेनमेंट के लिए काफी अच्छे लग रहे हैं.
सूत्र के मुताबिक, नेटफ्लिक्स करीब 80-90 करोड़ रुपये प्रोडक्शन पर खर्च कर रहा है. बता दें कि बीते कुछ एपिसोड्स काफी दिलचस्प नजर आए हैं. गोविंदा-कृष्णा की खटपट खत्म हो गई है. दोनों में 9 साल पुराने जो मनमुटाव पैदा हुए थे वो कपिल के शो की वजह से ही खत्म हुए हैं.
इसके अलावा कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हुई है जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा. हालांकि, जिस तरह से प्रोमोज सोशल मीडिया पर इसके वायरल हुए थे तो ऐसे में कुछ को लग रहा था कि अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में हैं. लेकिन जब शो टेलिकास्ट हुआ तो नजर आया कि नवजोत सिंह सिद्धू तो शो में बतौर गेस्ट आए थे वो भी हरभजन सिंह के साथ. इस एपिसोड को भी जनता का भरपूर प्यार मिला.
अगर कपिल शर्मा के शो का नया सीजन आता है तो फैन्स के लिए तो ये खुशखबरी की बात होगी. बाकी वक्त बताएगा क्या होता. नेटफ्लिक्स और कपिल पर तीसरे सीजन की बात पूरी तरह डिपेंड करती है.
aajtak.in