'Sa Re Ga Ma Pa' की विनर बनीं Neelanjana Ray, ट्रॉफी के साथ मिला 10 लाख का इनाम

'सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार' शो का ग्रैंड फिनाले हो गया है. इस बार 19 साल की नीलांजना रे ने शो के विनर का खिताब अपने नाम किया है. नीलांजना ने अपनी ट्रॉफी के साथ एक खास फोटो भी फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisement
नीलांजना रे नीलांजना रे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • सिंगिंग शो की विनर बनीं नीलांजना रे
  • नीलांजना रे को ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख रुपये

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार' को अपना विनर मिल गया है. शो की विनर 19 साल की नीलांजना रे बनी हैं. टैलेंटेड सिंगर को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. शो के विनर का खिताब अपने नाम करने के बाद नीलांजना ने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. 

Advertisement

जीत पर नीलांजना रे ने जाहिर की खुशी

नीलांजना रे शो की विनर बनकर सांतवें आसमान पर हैं. नीलांजना ने अपनी जीत पर कहा- सा रे गा मा पा जीतकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और ऑडियंस के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत ज्यादा शुक्रगुजार भी हूं.


'पॉलीथीन' जैसी साड़ी पहनकर Alia Bhatt ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी, जो प्लास्टिक के कपड़े पहन लिए? 

Rashami Desai ने Umar Riaz संग किया धमाकेदार डांस, किलर मूव्स देख फैंस बोले- सुपर से ऊपर 

ट्रॉफी संग नीलांजना रे ने शेयर की फोटो
नीलांजना रे ने विनर की ट्रॉफी के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी विनिंग फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में नीलांजना ट्रॉफी को हाथ में लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये आपकी ब्लेसिंग्स, प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं था. इस जर्नी को इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं. मेरी सभी ऑडियंस, मेरे वेल विशर्स, मेरे गुरु, मेरे पेरेंट्स, और मेरी फैमिली को बहुत शुक्रिया. मेरी टीम को भी शुक्रिया उनके बिना ये जर्नी मुमकिन नहीं थी. 

Advertisement

टॉप 3 में रहे ये कंटेस्टेंट्स 
सा रे गा मा पा शो की फर्स्ट रनर अप राजश्री बाग रहीं, जिन्हें इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये दिए गए हैं. वहीं, शरद शर्मा सेकेंड रनर अप बनकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. शरद को तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement