तारक मेहता के 'नट्टू काका' की आखिरी इच्छा पूरी, मेकअप लगाकर हुआ अंतिम संस्कार

घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. इनके अंतिम संस्कार में शो की पूरी टीम पहुंची थी. दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा को अंतिम संस्कार की जगह पर स्पॉट किया गया था. इसके अलावा टप्पू सेना से समय शाह भी मौके पर पहुंचे थे. अब समय शाह ने उस दिन की एक खास और शॉकिंग बात को शेयर किया है. 

Advertisement
घनश्याम नायक घनश्याम नायक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • समय शाह ने कही यह बात
  • नट्टू काका को किया मेकअप के साथ विदा
  • स्टार कास्ट रही अंतिम संस्कार में मौजूद

एक्टर घनश्याम नायक का 3 अक्टूबर को निधन हो गया. यह टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाते थे. दरअसल, घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. इनके अंतिम संस्कार में शो की पूरी टीम पहुंची थी. दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा को अंतिम संस्कार की जगह पर स्पॉट किया गया था. इसके अलावा टप्पू सेना से समय शाह भी मौके पर पहुंचे थे. अब समय शाह ने उस दिन की एक खास और शॉकिंग बात को शेयर किया है. 

Advertisement

समय शाह ने कही यह बात
समय शाह का कहना है कि अंतिम संस्कार में नट्टू काका के मेकअप लगाया गया था. घनश्याम नायक की यह आखिरी इच्छा थी, जिसे पूरा किया गया. समय ने कहा, "हमारी टीम के वह सबसे बड़े इंसान थे. और मैं सबसे छोटा हूं. मेरे अंदर हमेशा से ही उनके लिए इज्जत रही. वह एक शानदार एक्टर थे, लेकिन इससे भी ज्यादा वह एक अच्छे इंसान थे. वह हमेशा हमें सेट पर कहते थे कि जब मैं मरूं तो मेरा मेकअप करना और मैं एक्टिंग करते हुए ही मरना चाहता हूं."

बता दें कि घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में भव्या गांधी भी मौजूद थे. भव्या इससे पहले टप्पू के किरादर में शो में नजर आए थे. मुनमुन दत्ता ने भी घनश्याम नायक के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखी थी. 

Advertisement

कभी 3 रुपये की आमदनी के लिए 'नट्टू काका' ने किया 24 घंटे काम, जिंदगी के अंतिम दिनों में ऐसे थे हालात

मुनमुन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "उनकी फाइटिंग स्पीरिट और इंस्पिरेशनल शब्द, ये दो चीजें मैं उनकी हमेशा याद रखूंगी. उन्होंने हमें संस्कृत में दो श्लोक सुनाए थे, यह बताने के लिए कि कीमोथेरेपी के बाद वह एकदम साफ बोल पा रहे हैं. हम सभी ने उन्हें खड़े होकर बधाई दी थी और तालियां बजाई थीं. सेट के बारे में भी उनके पास हमेशा बेस्ट ही कहने के लिए होता था. यूनिट और टीम से वह बेहद सहज तरीके से पेश आते थे."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement