Naagin 6, February 27 Written Update: असुरों के जाल में फंसी शेष नागिन, सामने आया प्रथा का असली रूप

घर में काफी हंगामे के बाद आखिरकार महा-शिवरात्री पर गुजराल परिवार में शहनाई बजती दिखी. पर शायद गुजराल परिवार आने वाले हंगामे से अंजान है. दो-दो नागिन गुजराल परिवार में असुरों का खात्मा करने के लिये घूम रही हैं. अब देखते हैं कि अंत में जीत किसकी होने वाली है.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश, महक चहल तेजस्वी प्रकाश, महक चहल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • नागिन 6 में आया दिलचस्प मोड़
  • नागिन बन कर सामने आई प्रथा

Naagin 6, February 27 Written Update: जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है कहानी की परतें क्लीयर होती दिख रही हैं. नागिन 6 एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. महा-शिवरात्री के खास अवसर पर देवों के देव महादेव से शेष नागिन (महक चहल) को खास शक्तियां प्राप्त होती हैं. जिनका इस्तेमाल वो दूसरे असुर को मारने के लिये करती दिखी. चलिये जानते हैं रविवार एपिसोड में क्या खास हुआ . 

Advertisement

रितेश से शादी को राजी प्रथा
घर में काफी ड्रामे के बाद सीमा गुजराल ने प्रथा के पिता अपने छोटे बेटे रितेश के लिये उनकी बेटी का हाथ मांग लिया. प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) के लाचार पिता को भी गुजराल परिवार का प्रस्ताव पसंद आया. इसके बाद वो अपनी बेटी को रितेश से शादी करने के लिये राजी कर लेते हैं. प्रथा को अपनी दुल्हन बनाने के लिये बेताब बेचारा रितेश अब तक होने वाली बीवी की सच्चाई से अंजान है. 

असुरों के जाल में फंसी शेष नागिन
भगवान शिव से खास शक्तियां लेने के बाद शेष नागिन शिव मंदिर पहुंचती है. वही शिव मंदिर जहां गुजराल ब्रदर्स भोलेनाथ को साक्षी मांग कर अपनी शादी करने वाले हैं. इस बीच शेष नागिन बेबे के हाथ से आरती की थाली लेकर सबको आरती देने लगती है. ताकी दूसरे असुर का पता लगाया जा सके. इस दौरान आखिर शेष नागिन ये पता करने में कामयाब होती है कि ऋषभ का पिता ही दूसरा असुर है. 

Advertisement

Kangana Ranaut के Lock Upp में पहुंचीं Poonam Pandey, लगा एडल्ट फिल्म बनाने का आरोप

गुजराल परिवार के मुखिया का सच सामने आने के बाद शेष नागिन उसे जान से मारने पहुंचती है. पर असुर काफी चालू निकला उसने सपेरों को बुला कर शेष नागिन को अपने जाल में फंसा लिया. इधर प्रथा मासूम बन कर शेष नागिन से अपने ससुर को बचाने पहुंचती है. पर शेष नागिन को जाल में फंसा देख कर उसे दुख होता है. इसके बाद प्रथा जोर से चीख कर बता देती है कि वो भी नागिन है. जो देश को बचाने के लिये आई है. 

कंगना रनौत के शो Lock Upp में टीवी के 'आशोका' की एंट्री, यूथ के बीच हैं पॉपुलर

दुल्हन के जोड़े में सजी प्रथा की सच्चाई उसके ससुर के सामने आ चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि अगले एपिसोड में वो गुजराल परिवार की बहू बन पाती है या नहीं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement