SRGMPLilChamps: शादी के 68 साल बाद फिर दूल्हा-दुल्हन बना स्टार कपल, नेशनल TV पर हुआ बैंड बाजा बारात

सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में म्यूजिक कंपोजर आनंद जी अपनी पत्नी शांता बेन शाह संग गेस्ट बनकर आएंगे. प्रोमो में दिखाया गया है सेट पर कल्याण जी और शांता बेन फिर से दूल्हा-दुल्हन बनते हैं. कल्याण जी को सेहरा बांधे देखना और शांता बेन को दुल्हन की तरह सजी धजी देखना ट्रीट से कम नहीं है. उनकी फिर से शादी होती है.

Advertisement
आनंद जी अपनी पत्नी के साथ आनंद जी अपनी पत्नी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के सेट पर बड़ा धमाल होने वाला है. रियलिटी शो को एंटरटेनिंग बनाने की मेकर्स की पूरी कोशिश होती है. तभी तो आने वाले वीकेंड एपिसोड में आप एक अद्भुत नजारा देखने वाले हैं. जहां मशहूर म्यूजिक कंपोजर आनंद जी शादी के 68 साल बाद फिर उस मोमेंट को दोबारा जीएंगे. रोमांस स्पेशल एपिसोड में आनंद जी और शांता बेन शाह शादी करेंगे. 

Advertisement

सारेगामापा के सेट पर हुई शादी
सारेगामापा लिटिल चैम्प्स का नया प्रोमो सामने आया है. म्यूजिक कंपोजर आनंद जी अपनी पत्नी शांता बेन शाह संग गेस्ट बनकर आएंगे. रोमांस स्पेशल एपिसोड की शान बढ़ाने के लिए कपल को बुलाया गया. क्योंकि रोमांस और प्यार के बारे में कल्याण और शांता जी से बेहतर कोई नहीं बता सकता. पिछले 68 सालों से दोनों साथ हैं और उनका प्यार आज भी ताजा है. उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री है.

जब भी दोनों एकसाथ रियलिटी शोज में आते हैं, शो में चार चांद लग जाते हैं. आनंद जी का सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है. वे शो में अपनी पत्नी शांता को टीज करते रहते हैं. दोनों की खट्टी मीठी नोंक झोक लोगों को काफी पसंद आती है. उनकी अद्भुत केमिस्ट्री अब सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में दिखने वाली है.

Advertisement

68 साल बाद फिर बने दूल्हा-दुल्हन

प्रोमो में दिखाया गया है सेट पर कल्याण जी और शांता बेन फिर से दूल्हा-दुल्हन बनते हैं. कल्याण जी को सेहरा बांधे देखना और शांता बेन को दुल्हन की तरह सजी धजी देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. आनंद जी और शांता बेन की नेशनल टेलीविजन पर फिर से शादी होती है. दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला डालते हैं. शादी हुई तो फिर डांस भी करना बनता है. दोनों जमकर स्टेज पर डांस करते हैं. शादी को एंजॉय करने के बाद शांता बेन शाह की एक कंप्लेन भी सामने आती है. वे पति से शिकायत करती हैं वो उन्हें मून पर नहीं लेकर गए.

पत्नी ने की आनंद जी से शिकायत
शांता बेन कहती हैं- हम दोनों की शादी को 68 साल हो गए हैं, अभी मैंने पूरी दुनिया घूम ली है. लेकिन अभी तक मून पर नहीं ले गए मुझे. आनंद जी पत्नी की ये बात सुनकर हैरान होते हैं. फिर मस्ती में कहते हैं- अरे हनीमून नहीं किया तो इसका ये मतलब नहीं मैं मून पर ले जाऊं. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को शो के ऑनएयर होने का इंतजार है. आप ही सोचिए जब प्रोमो इतना धमाकेदार है तो शो कितना मजेदार होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement