रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी है. कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर बिहाइंड द सीन फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. पर इन सभी तस्वीरों में लॉकअप के विनर मुनव्वर फारूकी के नजर ना आने से फैंस असमंजस में हैं.
KKK12 का शूट शुरू, कहां रह गए मुनव्वर?
मुनव्वर फारूकी के फैंस शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नजर ना आने पर परेशान हो गए हैं. साउथ अफ्रीका में शो के सेट से मुनव्वर फारूकी की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. मुनव्वर फारूकी की गैरमौजूदगी को देखते हुए अटकलों का बाजार गर्म है कि मुनव्वर ने रोहित शेट्टी के शो से बैकआउट कर लिया है. इन अटकलों को सुनने के बाद फैंस का अपसेट होना लाजमी भी है. क्योंकि वो मुनव्वर को खतरों के खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे थे.
मुनव्वर ने छोड़ा शो?
खतरों के खिलाड़ी में पहले 2 स्टंट्स हो चुके हैं. स्टंट करते हुए खिलाड़ियों की धुंधली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. ऐसे में लोग ये पूछ रहे हैं क्यों मुनव्वर फारूकी अभी तक शो की लोकेशन पर नहीं पहुंचे हैं. शुरुआत में मुनव्वर फारूकी के पासपोर्ट और विजा को लेकर इश्यू सामने आए थे. फिर बाद में चीजें सुलझ गई थी. सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी के खतरों के खिलाड़ी 12 से नाम वापस लेने का काफी बज है. हालांकि अभी मुनव्वर और शो की टीम की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रेस मीट में मुनव्वर फारूकी को देखा गया था. मगर लोकेशन से वे नदारद हैं. अटकलें ये भी हैं मुनव्वर स्टंट शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर सकते हैं.
खैर, हो तो कुछ भी सकता है. हमें मुनव्वर फारूकी की एंट्री को लेकर किसी भी तरह के नतीजे पर पहुंचने से पहले थोड़ा और इंतजार करना चाहिए. रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ऑनएयर होगा. ये डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को रिप्लेस करेगा.
aajtak.in