गुरमीत संग Debina Bonnerjee ने किया Kacha Badam पर डांस, जल्द मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस

इसी ट्रेंड को कायम रखते हुए टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी उनकी पत्नी देबीना बोनर्जी ने इसपर रील बनाई है. एनिवर्सरी पर बनाए इस वीडियो को उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया है. डांस वीडियो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है.

Advertisement
गुरमीत चौधरी, देबीना बोनर्जी गुरमीत चौधरी, देबीना बोनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • देबीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
  • गुरमीत संग फॉलो किया कच्चा बादाम ट्रेंड
  • वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

'कच्चा बादाम' गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. राजकुमार राव से लेकर भूमि पेडनेकर, रूपाली गांगूली समेत कई सेलेब्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए रील बनाई है. अब इसी ट्रेंड को कायम रखते हुए टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी उनकी पत्नी देबीना बोनर्जी ने इसपर रील बनाई है. एनिवर्सरी पर बनाए इस वीडियो को उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया है. डांस वीडियो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
देबीना बोनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं. गुरमीत संग देबीना जल्द ही बेबी का स्वागत करेंगी. शादी के 11 साल बाद दोनों पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय करेंगे. अपनी शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए देबीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हम दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी. हम दोनों ने दुख-सुख में साथ मिलकर डांस किया है, एक-दूसरे का हाथ थामे रखा है. इससे अच्छा और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था एक और नए साल की शुरुआत करने का. इस ट्रेंडिंग रील में एक डांस वीडियो हमने भी बना डाला है, देखिए."

देबीना ने गुरमीत चौधरी संग फोटो शेयर करते हए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. फोटो में देबीना का बेबी बंप साफ नजर आता है. यह फोटो वाकई बेहद खूबसूरत नजर आई. फोटो में देबीना ने फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं, गुरमीत चौधरी ने ब्लैक ट्रैक्स और ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी हुई थी. तस्वीर में देबीना और गुरमीत के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. देबीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत दिखा रहा है. 

Advertisement

दाढ़ी-मूंछ में Debina का वीडियो पोस्ट करना पति Gurmeet को पड़ा महंगा, मिली ये सजा

गुरमती और देबीना की शादी 2011 में हुई थी. टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल में उनका नाम शुमार है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों की लव मैरिज हुई है. सीरियल 'रामायण' के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. दोनों ने 2008 में आए शो 'रामायण' में काम किया था. गुरमीत ने राम और देबीना ने सीता का रोल प्ले किया था. तभी से दोनों साथ हैं. पहले दोस्त बने फिर हमसफर. अब जल्द वह पेरेंट्स भी बनने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement