चचा...ओ चचा...मिर्जापुर का वो किरदार जो बिना डायलॉग बोले हिट हुआ, सीजन 2 में वापसी

सीजन 2 में जहां गुड्डू भईया (अली फजल) के पापा अपने ही बेटे को गुंडागर्दी के रास्ते से वापस लाने की कोशिश में उस घटना की गवाही चाहते हैं जिसमें उनका बेटा बबलू मारा गया था.

Advertisement
मिर्जापुर-1 का एक सीन मिर्जापुर-1 का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन गुरुवार को आ चुका है. नए सीजन में तमाम नए पुराने किरदारों को जगह दी गई है, लेकिन एक किरदार ऐसा है जो पहले सीजन में सिर्फ चंद सेकेंड के लिए नजर आया था. बावजूद इसके इसे इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि अमेजन ने कई बार इसे न सिर्फ प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया बल्कि इस पर बेहिसाब मीम्स भी बनते रहे.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं चाचा की. जी हां, वही चाचा जो सीजन 1 के क्लाइमैक्स में डीजे पर नाचते नजर आए थे. बेचारे को जब दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना भईया अपने ही अंदाज में डीजे से हटने को कहा तो वो डायलॉग रातों रात वायरल हो गया. हालांकि डायलॉग में गाली का इस्तेमाल था लेकिन बावजूद इसके लोगों को ये खूब पसंद आया.

देखें: आजतक LIVE TV

चाचा अमेजन के लिए वैलेंटाइन सॉन्ग पर भी नाचते नजर आए थे और अब सीजन 2 में भी मेकर्स ने उनकी वापसी कराई है. सीजन 2 में जहां गुड्डू भईया (अली फजल) के पापा अपने ही बेटे को गुंडागर्दी के रास्ते से वापस लाने की कोशिश में उस घटना की गवाही चाहते हैं जिसमें उनका बेटा बबलू मारा गया था.

हालांकि उस शादी में मौजूद कोई भी शख्स गवाही देने को राजी नहीं होता है. बड़ी कोशिशों के बाद गुड्डू के पापा को एक ऐसा गवाह मिलता है जो न सिर्फ उस शादी में शरीक हुआ था बल्कि वो मुन्ना भईया के खिलाफ गवाही देने को भी तैयार हो जाता है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि वही चाचा हैं जिन्हें मुन्ना भईया ने गाली दी थी. चाचा साफ कहते हैं कि उसने उन्हें गाली दी थी इसलिए वो उसके खिलाफ गवाही देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement