बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, शो हुआ बंद, प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस अलायका शेख को लगा खुद को कर लूं खत्म

आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिज्ञा 1 के बंद होने के बाद वो बहुत डिप्रेस हो गयीं थीं. उन्होंने कहा कि उस समय मैं अपने आपसे बहुत निराश हो गई थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि मुझमें बहुत कमियां हैं. इस इंडस्ट्री में दूर दूर से मेरी फैमिली से कोई नहीं है.

Advertisement
अलायका शेख अलायका शेख

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • अलायका के साथ हुआ टीवी सेट पर भेदभाव
  • एकता कपूर के शो में किया था काम
  • प्रतिज्ञा 2 में निभा रहीं अहम रोल

सीरियल 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' में प्रतिज्ञा की जेठानी केसर का किरदार निभाने वाली अलायका शेख ने तीन साल पहले इस टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया था. लेकिन सीरियल प्रतिज्ञा 1 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलायका शेख को जब प्रतिज्ञा 2 के लिए ऑफर आया तो वो इस टीवी इंडस्ट्री में वापस एंट्री करने से अपने आपको रोक नहीं पाईं. 

Advertisement

मस्ती-मस्ती में दिए एक्ट्रेस ने ऑडिशन

आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिज्ञा 1 के बंद होने के बाद वो बहुत डिप्रेस हो गयीं थीं. उन्होंने कहा, "उस समय मैं अपने आपसे बहुत निराश हो गई थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि मुझमें बहुत कमियां हैं. इस इंडस्ट्री में दूर दूर से मेरी फैमिली से कोई नहीं है. मैंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर इस इंडस्ट्री में आई हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी. मैं मस्ती मस्ती में अपनी फ्रेंड के साथ उसके ऑडिशन में जाती थी, वहां पर सब मुझे स्क्रिप्ट पकड़ा देते थे और कहते थे ऑडिशन दो, मैं मना कर देती थी लेकिन फिर मस्ती मस्ती में अपनी फ्रेंड के साथ ऑडिशन दे देती थी.''

''ऐसे करते करते मेरा एक्टिंग करियर शुरू हुआ.  जब मुझे पहली बार प्रतिज्ञा शो मिला तो मैं मुझे लगा कि मैं स्ट्रॉन्ग हो गई हूं और मैंने अपनी कमियों को दूर कर लिया है. लेकिन जब ये शो बंद हो गया तो मैंने काफी ऑडिशन दिए और मैं लीड रोल करना चाहती थी. मैंने लीड रोले के लिए बहुत ट्राय किया लेकिन मुझे नहीं मिल रहा था. मैं थोड़ी डिप्रेस्ड हो गई, साथ ही उस समय मेरी पर्सनल लाइफ में मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता सही नहीं चल रहा था, ऊपर से काम नहीं मिलना जैसा मैं चाहती थी. काम अगर मिल भी रहा था तो पैसे कम मिल रहे थे. तो उस समय मुझे अपने आपसे बहुत चिढ़ मचने लगी.

Advertisement

कई बार तो मेरे मन में ऐसे विचार आ रहे थे कि मैं अपने आपको खत्म कर दूंगी, लेकिन खुश किश्मती है कि सही समय पर मुझे रोहिन, जो बॉयफ्रेंड हैं उनका साथ मिला. वो बहुत ही पॉजिटिव इंसान हैं, उनके साथ रहते रहते चीज़ें पॉजिटिव होने लगी, बहुत सारी चीज़ें उन्होंने मुझे सिखाईं और मुझे हौसला भी दिया. उसके बाद मैंने फिर से अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दिया.''


 इंडस्ट्री को दिए 25 साल, गोविंदा को दिलाया काम, आर्थिक तंगी में आज ये आर्टिस्ट

भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी नहीं चाहते बेटी करे TV शो में काम, बताई वजह
 

प्रतिज्ञा 1 के बाद 2013 में अलायका शेख ने लाइफ ओके के सीरियल 'सावित्री' में मृतिका का किरदार निभाया, 2015 में ज़ी टीवी के सीरियल ' तुम्हीं हो बंधू सखा तुम्हीं' में विनती का किरदार निभाया. 'सावधान इंडिया' में कई सारे रोले किए और 2016 में स्टार प्लस के सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' में दिलराज कौर का किरदार निभाया.

क्यों अलायका ने छोड़ी इंडस्ट्री?

अलायका का एक्टिंग करियर अच्छा चल ही रहा था कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनका इस टीवी इंडस्ट्री से मोह हट गया. उन्होंने कहा, "जब मैं 'परदेस में है मेरा दिल' कर रही थी तब मुझे सेट पर जो ट्रीटमेंट मिला, वो देखकर मैंने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था. वहां पर पर तो स्पॉट दादा भी अपने आपको प्रोड्यूसर मानते थे. एकता कपूर मैम को तो कुछ पता नहीं होता कि सेट पर किसके साथ कैसा ट्रीट किया जाता है. वहां पर लीड्स को बड़ी सी वैनिटी दी जाती थी. बाकी जो कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं उनको एक गंदा सा और छोटा सा रूम  दे दिया जाता था. ये देखकर मुझे लगता था कि ऐसा क्यों किया जाता है. एक लीड को अच्छा ट्रीटमेंट और कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ ऐसा व्यवहार, काम तो हम भी कर रहे हैं, अपना सारा इनपुट दे रहे हैं. तीन महीने बाद  काम का पैसा मिलता है, तब तक हम अपने पैसों से सर्वाइव करते हैं. हम अपना बेस्ट देने में जान लगा देते हैं, समय पर आते हैं, मेकअप करके तैयार रहते हैं शॉट देने के लिए, हम भी वही करते हैं जो लीड करता है तो कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ ऐसा भेदभाव क्यों?''

Advertisement

''ये शो के बाद मुझे बहुत ज़्यादा हर्ट हुआ था और उसके बाद मैंने फैसला लिया कि मैंने डेलीसोप नहीं करूंगी. डेली सोप क्विट करने के बाद मैंने अपना यूट्यूब चैनल खोला 'बिंदास ड्रामेबाज़' करके और वहां से मैंने ट्रैवेलिंग और नेचर पर व्लॉगिंग करना शुरू किया. लेकिन कहते हैं ना ऊपरवाला आपके लिए कुछ और तय करके रखता है, तो मैंने सिर्फ 5 ही व्लॉग बना पाए की उसी बीच मुझे पर्ल मैडम का फ़ोन आ गया प्रतिज्ञा सीजन 2 के लिए. फिर मैंने सोचा कि एक बार और ट्राय करते हैं, साथ ही मुझे यहां उन सब चीज़ों का डर नहीं था जो पहले हुआ. मुझे भले ही ज़्यादा सीन्स नहीं मिलते लेकिन यहां सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है. जो ट्रीटमेंट कृष्णा और प्रतिज्ञा को मिलता है वही ट्रीटमेंट सबको मिलता है."

कुछ दिनों पहले जब खबरें आ रही थी कि स्टार भारत अपना मेकओवर करने जा रहा है और उस पर आने वाले सभी सीरियल बंद हो जाएंगे तब प्रतिज्ञा 2  का नाम भी उसमें शामिल था. ये खबर सुनकर अलायका रो दी थीं.

उन्होंने कहा, "मैं वैसे तो जल्दी नहीं रोती हूं लेकिन पहली बार तब रोई जब हमको कुछ लोगों ने बोला की शो की टीआरपी नहीं आ रही है और शो बंद होने वाला है. ये सुनकर हम बहुत ज़्यादा डर गए थे. इतना डर तो मुझे कोविड से भी कभी नहीं लगा. इस शो को लेकर हम सब लोग बहुत पॉजिटिव थे और हम सबने मिलकर जान लगा दी इस शो में जिसका रिजल्ट हमें आज मिल रहा है और हमारा शो अब भी चल रहा है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement