TMKOC latest news: एक्टर मंदर चंदवाड़कर (Mandar Chandwadkar) टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाते नजर आते हैं. पिछले 14 साल से यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसी मौके पर मंदार ने उन दिनों को याद किया, जब वह दुबई में अपनी इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर एक्टिंग में किस्मत ट्राय करने के लिए मुंबई आ गए थे. ई-टाइम्स संग बातचीत में मंदार ने बताया कि उनके लिए यह बहुत रिस्की निर्णय था. एक करियर से दूसरे करियर में स्विच करना काफी बड़ा खतरा साबित हो सकता था, लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को एक मौका दिया.
कैसे मिला मंदार को भिड़े का रोल?
साल 2000 में जब मंदार चंदवाड़कर अपनी जॉब छोड़कर मुंबई आए तो उनका यह निर्णय बड़ा था. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मंदार ने यह रिस्क लिया. उस जमाने में बहुत कम और लिमिटेड चैनल्स हुआ करते थे. आखिर में इन्हें आत्माराम का रोल मिला. यह भी काफी स्ट्रगल करने के बाद. मंदार ने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने जो भी निर्णय लिया था, आज उसने मुझे इस ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है. एक स्ट्रगलिंग पीरियड के बाद मुझे तारक मेहता में रोल मिला था और बाकी तो आप सभी के सामने इतिहास है ही."
मंदार पिछले कई सालों से तारक मेहता में आत्माराम भिड़े का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. शो की पॉपुलैरिटी ही देखने लायक रही है. हर कोई इन्हें आत्माराम भिड़े के ही नाम से जानता-पहचानता है. एक्टर का मानना है कि जिस तरह से सोशल मीडिया आगे बढ़ रहा है, ऐसे में लोग अब उन्हें उनके रियल नाम से भी जानने लगे हैं. हालांकि, उनका लॉन्ड्री बिल आज भी आत्माराम भिड़े के नाम से ही आता है.
हाल ही में शो के क्रिएटर असित मोदी ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया कि छह साल तक उनके शो को भी चैनल नहीं ले रहा था. बाद में सोनी चैनल से उनकी डील हुई. असित मोदी ने कहा, "सोनी पिक्चर्स री-फॉर्मेट हो रहा था. वह सब कॉमेडी चैनल में तब्दील होने वाला था. चैनल के सीओओ एनपी सिंह ने मेरे से पूछा कि क्या करना है? उन्हें शो का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा था, लेकिन शो के लिए बजट नहीं था. मुझे पता था कि मुझे शो को लेकर नुकसान होने वाला है. मेरी पत्नी और टीम ने मुझे संतावना दी और कहा कि कुछ तो करते हैं. मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. अपने अंदर की बात सुनी. हमनें हार्डवर्क किया और देखिए शो को 14 साल हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हमने अभी तो शुरुआत की थी."
aajtak.in