जब शहनाज संग Siddharth Shukla की जोड़ी को माधुरी ने दिया ग्रीन सिग्नल

बिग बॉस से पनपा प्यार लोगों के दिलों तक कुछ इस कदर छाया कि सिडनाज की ये जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे शानदार जोड़ियों में शुमार की जाने लगी. खुद बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ही दोनों की इस खूबसूरत बॉन्डिंग को अपना अप्रूवल दे दिया था.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, माधुरी दीक्षित सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
  • हाल ही में डांस दीवाने शो में आए थे नजर
  • माधुरी दीक्षित ने की थी सिडनाज की तारीफ

बिगबॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने हिस्सा लिया था. उस दौरान दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक भी हो जाती थी मगर बावजूद इसके कपल ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. बिग बॉस से पनपा प्यार लोगों के दिलों तक कुछ इस कदर छाया कि सिडनाज की ये जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे शानदार जोड़ियों में शुमार की जाने लगी. खुद बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ही दोनों की इस खूबसूरत बॉन्डिंग को अपना अप्रूवल दे दिया था.

Advertisement

जब डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे सिडनाज

दरअसल कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी डांस दीवाने के मंच पर नजर आई थी. डांस के इस महासंगम में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. खुद शो की जज माधुरी दीक्षित भी दोनों की तारीफ किए बिना नहीं रह सकी थीं. डांस दीवाने के 90s स्पेशल एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज दिल तो पागल है फिल्म के रोमांटिक सीन को रिक्रिएट करते नजर आए थे. दोनों ने अपनी शानदार बॉन्डिंग से समा बांध दिया था. दोनों की परफॉर्मेंस ने खूब वाहवाही लूटी थी. 

 

माधुरी दीक्षित को पसंद आई सिडनाज की जोड़ी

माधुरी दीक्षित ने इसपर बात करते हुए कहा था कि- 'ओ हो हो, क्या केमिस्ट्री है! बाप रे. नजर हटाने का मन ही नहीं कर रहा था. कमाल है. पता चल रहा है कि आप दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं.' इसके अलावा धर्मेश और तुषार भी दोनों की परफॉर्मेंस पर फिदा नजर आए थे. माधुरी दीक्षित ने इसी शो में माधुरी दीक्षित ने शहनाज गिल से पूछा था कि उनके लिए आइडल लड़का कौन है? इसके जवाब में शहनाज ने बगल में बैठे सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा था कि- 'मुझे ये अच्छा लगता है'. इसपर सिद्धार्थ शुक्ला शर्माते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

 

Sidharth Shukla के पोस्टमार्टम का इंतजार, शरीर पर नहीं चोट के निशान

ब्रोकन बट ब्यूटिफुल में था लीड रोल

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर में खूब नाम कमाया. वे आहट, लव यू जिंदगी, सीआईडी, बालिका वधु, झलक दिखला जा, इंडिया गॉट टेलेंट, दिल से दिल तक, बिग बॉस 13 और बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे. उन्होंने बिग बॉस 13 का खिताब जीता. इसके अलावा वे फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में भी नजर आए थे. कुछ समय पहले ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था और वे ब्रोकन बट ब्यूटिफुल के तीसरे सीजन में लीड रोल में नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement