डांस दीवाने 3: 15 अगस्त स्पेशल एपिसोड में आएंगी मीराबाई चानू, माधुरी दीक्षित करेंगी वापसी

मालूम हो कि अप्रैल के महीने में जब मुंबई में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा था तो शो को मुंबई के बाहर ले जाकर शूट किया गया था. इस दौरान भी माधुरी दीक्षित ने खुद को चार एपिसोड के लिए शो से दूर किया था. बाद में जब मुंबई में चीजें स्थिर होती नजर आई थीं तो एक्ट्रेस ने वापसी की थी. बाकी के सेलेब्स के साथ दोनों जजेज धर्मेश और तुषार ने शूटिंग को कॉन्टिन्यू रखा था.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 'डांस दीवाने 3' के सेट पर माधुरी की वापसी
  • दो हफ्तों से थीं एक्ट्रेस गायब
  • धर्मेश और तुषार संग रंग जामती नजर आएंगी माधुरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' को जज कर रही हैं, लेकिन पिछले दो हफ्तों से एक्ट्रेस शो से गायब नजर आ रही हैं. इनकी जगह नोरा फतेही, दलेर मेहंगी और मीका सिंह ने कवर की है. सभी स्पेशल गेस्ट बनकर सेट पर पहुंचे, जिनका कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता. बता दें कि माधुरी दीक्षित इस शो से पर्सनल कमिटमेंट्स के चलते गायब नजर आईं, लेकिन अब वह वापसी को लेकर तैयार हैं. 

Advertisement

शो में वापसी करेंगी माधुरी
कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित आने वाले वीक में 'डांस दीवाने 3' को जज करती नजर आएंगी. सूत्र के मुताबिक, 15 अगस्त को माधुरी दीक्षित सेट पर वापसी करने जा रही हैं. वह आने वाले एपिसोड की शूटिंग करती नजर आएंगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीराबाई चानू भी बतौर स्पेशल गेस्ट शो में नजर आएंगी. बता दें कि मीराबई ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन किया है. 

मालूम हो कि अप्रैल के महीने में जब मुंबई में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा था तो शो को मुंबई के बाहर ले जाकर शूट किया गया था. इस दौरान भी माधुरी दीक्षित ने खुद को चार एपिसोड के लिए शो से दूर किया था. बाद में जब मुंबई में चीजें स्थिर होती नजर आई थीं तो एक्ट्रेस ने वापसी की थी. बाकी के सेलेब्स के साथ दोनों जजेज धर्मेश और तुषार ने शूटिंग को कॉन्टिन्यू रखा था. 

Advertisement

Bigg Boss: माधुरी दीक्षित के शो से विदा होकर करण के शो में पहुंचे निशांत भट्ट

पिछले साल से अब तक म्यूजिक और डांस शोज में बॉलीवुड सेलेब्स काफी नजर आए हैं. जब भी कोई सेलेब जज शो से मिसिंग होता है तो दूसरे सेलिब्रिटी को उनकी जगह भरने के लिए अप्रोच किया जाता है. मेकर्स के लिए यह काफी आसान बात हो चुकी है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी भी डांस रियलिटी शो 'सुपर डांस चैप्टर 4' से नदारद नजर आ रही हैं. दरअशल, शिल्पा के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए हैं. वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर पोर्न बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement