प्रेग्नेंट हैं 'कुंडली भाग्य' फेम ईशा आनंद, हो रही है स्ट्रेच मार्क्स की चिंता

शादी के तीन महीने बाद ही एक्ट्रेस मां बनने के लिए तैयार हैं. इस समय ईशा प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में हैं. सितंबर में बेबी होना ड्यू है. जल्द ही ईशा मदरहुड पीरियड एन्जॉय करती नजर आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया कि आखिर प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी बॉडी में क्या चेंजेज आ रहे हैं.

Advertisement
ईशा आनंद ईशा आनंद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • ईशा आनंद हैं प्रेग्नेंट
  • मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने को हैं तैयार
  • स्ट्रेच मार्क्स को लेकर हैं एक्ट्रेस चिंतित

टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' फेम ईशा आनंद के लिए साल 2021 काफी व्यस्त होने वाला है. 2 मई को एक्ट्रेस ने वासदेव सिंह जसरोतिया संग सात फेरे लिए थे. राजस्थान में दोनों ने शादी रचाई थी. शादी के तीन महीने बाद ही एक्ट्रेस मां बनने के लिए तैयार हैं. इस समय ईशा प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में हैं. सितंबर में बेबी होना ड्यू है. जल्द ही ईशा मदरहुड पीरियड एन्जॉय करती नजर आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया कि आखिर प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी बॉडी में क्या चेंजेज आ रहे हैं. साथ ही वह बॉडी पर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स के बारे में भी सोचकर थोड़ी चिंतित हो रही हैं. 

Advertisement

ईशा आनंद को हो रही इस बात की चिंता
ई-टाइम्स संग बातचीत में ईशा कहती हैं, "मुझे स्ट्रेच मार्क्स की चिंता सता रही है. मुझे नहीं समझ आ रहा कि मैं अपने ओरिजनल शेप और करियर में वापसी कर पाऊंगी या नहीं. हां, मेरी बॉडी में हर रोज चेंजेज आ रहे हैं. मेरी बॉडी बड़ी होती जा रही है. मैं अपनी बॉडी के साथ आरामदायक महसूस करती हूं. मुझे अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं अब इसे पूरी तरह एक्सेप्ट कर चुकी हूं."

ईशा ने आगे कहा कि मदरहुड पीरियड में खुद की बॉडी को एक्सेप्ट करना सबसे पहला कदम था. मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं. चीजें अलग होंगी, लेकिन आखिर में यह मेरी लिए खुशी की बात होगी. हर चीज सेकेंड्री होगी. मैं अभी केवल लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को बनाने का वेट कर रही हूं. हर किसी को मदरहुड पीरियड एन्जॉय करना चाहिए, न कि छोटी-छोटी चीजों को लेकर पैनिक करना चाहिए. 

Advertisement

कुंडली भाग्य में नजर आएंगी इश्कबाज की ये एक्ट्रेस, 6 साल बाद धीरज धूपर संग करेंगी काम

मालूम हो कि ईशा सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. न्यू ईयर परिवार इस बार धूम-धाम से सेलिब्रेट करेगा. ईशा का कहना है कि भगवान की कृपा रही है और बेबी आने वाला है. मैंने सुना है कि मां बनना आसान नहीं होता. मैं मानती हूं कि यह केकवॉक नहीं है, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि एक महिला के लिए यह सबसे खूबसूरत पल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement