KBC13: Amitabh Bachchan ने पूछा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट बोला- डंडे से मारिए मुझे

कंटेस्टेंट बुरी तरह फंस जाता है और बिग बी से कहता है- आप क्या चाहते हैं मैं यहीं रह जाऊं, मुंबई से घर ना जाऊं. अभी अमिताभ के पास कंटेस्टेंट को धर्मसंकट में फंसाने के लिए एक और सवाल रहता है. वे तीसरा सवाल पूछते ही हैं कि कंटेस्टेंट उनसे बोलते हैं- सर आप एक डंडा लाइए और मुझे यहां मार‍िए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • KBC में कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा मारो मुझे
  • अमिताभ ने कंटेस्टेंट को धर्मसंकट में फंसाया

कौन बनेगा करोड़पति 13 के दिवाली सप्ताह में खूब मजा आने वाला है. शो के अपकमिंग एप‍िसोड में अमिताभ कंटेस्टेंट के साथ केबीसी से परे एक ऐसा खेल भी खेलेंगे जिससे कंटेस्टेंट मां और पत्नी के बीच फंस जाते हैं. इस मजेदार कन्वर्सेशन की छोटी सी झलक चैनल ने दिखाई है. 

कंटेस्टेंट अमिताभ से कहता है- शादी के पहले लड़का लड़की के गुण मिलाए जाते हैं, मैं तो कहता हूं लड़की और लड़के की मां के गुण मिलाए जाने चाह‍िए. इसपर अमिताभ कंटेस्टेंट से पूछते हैं- सबसे पहले चेक किसके हाथ में देंगे. इसके बाद अम‍िताभ अगला सवाल करते हैं- अगर मां और पत्नी एक ही समय पर आपको आवाज लगाए तब क्या करेंगे. 

Advertisement

आर्यन-रिया ड्रग्स केस से सबक, लाखों खर्च कर WhatsApp चैट डिलीट कराने की होड़, जानें क्या है तरीका?

कंटेस्टेंट बुरी तरह फंस जाता है और बिग बी से कहता है- आप क्या चाहते हैं मैं यहीं रह जाऊं, मुंबई से घर ना जाऊं. अभी अमिताभ के पास कंटेस्टेंट को धर्मसंकट में फंसाने के लिए एक और सवाल रहता है. वे तीसरा सवाल पूछते ही हैं कि कंटेस्टेंट उनसे बोलते हैं- सर आप एक डंडा लाइए और मुझे यहां मार‍िए. कंटेस्टेंट की यह बात सुन अमिताभ और ऑड‍ियंस की हंसी छूट जाती है.

हिंदी बोल रहे शख्स को जड़ा थप्पड़... प्रकाश राज की फिल्म Jai Bhim के सीन पर बवाल

जब अमिताभ ने खेला मिर्ची का खेल 

शो के पिछले एप‍िसोड में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट के साथ मिर्ची का खेल खेला था. खेल खत्म होने पर अमिताभ ने कहा था- रातभर सपने में आज यही आएगा, लाल मिर्ची...हरी मिर्ची. मिर्ची का यह खेल काफी मजेदार था. बता दें मिर्ची का यह खेल शाद‍ियो में खेला जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement