सौरव गांगुली को देखकर बोले अमिताभ बच्चन, 'आप हमारी नौकरी खतरे में डालेंगे'

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 13 के दर्शकों को बताया कि सौरव गांगुली इस शो के बंगाली वर्जन को होस्ट कर चुके हैं, जिसका नाम 'के होबे बांग्लार कोटिपोटि' है. अमिताभ ने कहा, 'हमारी नौकरी खतरे में हो जाएगी.'

Advertisement
सौरव गांगुली, अमिताभ बच्चन सौरव गांगुली, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • केबीसी में आए गांगुली-सहवाग
  • अमिताभ के साथ दोनों ने की मस्ती
  • केबीसी बांग्ला होस्ट कर चुके हैं गांगुली

अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी पर जोर-शोर से चल रहा है. इस शुक्रवार केबीसी के स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ खास मेहमान शो में नजर आएंगे. शुक्रवार को हॉट सीट पर क्रिकेट के महारथी सौरव गांगुली और विरेंद्र सहवाग नजर आने वाले हैं. शो पर सौरव और वीरू अपनी समझदारी का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही अमिताभ बच्चन संग मिलकर दोनों ही खूब मस्ती करते भी नजर आएंगे. केबीसी का एक नया प्रोमो सामने आया है.

Advertisement

अमिताभ ने ली गांगुली से चुटकी

प्रोमो में अमिताभ बच्चन वीरू और सौरव से कहते हैं कि उनका शो पर आना सौभाग्य की बात है. इसपर वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'सर हमें कहा गया बच्चन साब बुला रहे हैं, तो हम कहीं से भी आ जाएंगे.' इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने सौरव गांगुली से पूछा कि हमने सुना है कि आप लोगों को बहुत वेट करवाते हैं. अमिताभ का इशारा 2001 की टेस्ट सीरीज की तरफ था, जब गांगुली ने स्टीव वॉ को टॉस के लिए इंतजार करवाया था. ऐसे में गांगुली को कुछ याद नहीं आता, वही अमिताभ बच्चन सहवाग को देखने लगते और मुस्कुराते हैं. सहवाग भी हंसते हैं और याद दिलाते हैं- दादा ये वो बात कर रहे हैं जब आपने 2001 में स्टीव को वेट कराया था.

Advertisement

सौरव गांगुली जवाब में कहते हैं- सच बताऊं सर, ब्लेजर नहीं मिल रहा था. टीम का जो मीडिया मैनेजर है वो बोला टॉस का टाइम हो गया आपको तैयार होकर जाना है, तो मैं जाने लगा, फिर मुझे पीछे से आवाज लगाई कि आपका ब्लेजर कहां है? नहीं मिला तो किसी और का लेकर चले गए, तब तक स्टीव बीच में खड़ा था. देखा तो वो गुस्सा होने लगा, पर हम वो मैच जीत गए. इसके बाद अगले मैच में जानबूझकर लेट गए, क्योंकि एक तो प्रेशर है, गुड लक है कि उससे टेस्ट मैच जीत जाएंगे. 5 मिनट वेट करवा ले, उससे टेस्ट मैच जीत जाएंगे.’

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने केबीसी 13 के दर्शकों को बताया कि सौरव गांगुली इस शो के बंगाली वर्जन को होस्ट कर चुके हैं, जिसका नाम 'के होबे बांग्लार कोटिपोटि' है. अमिताभ ने कहा, 'हमारी नौकरी खतरे में हो जाएगी.' सौरव ने इसपर बताया कि वह रिहर्सल के समय अमिताभ बच्चन के वीडियो देखा करते थे. वहीं वीरेंदर सहवाग ने मजाक में अमिताभ बच्चन से कहा कि 'सर आपने तो दो बार मुझे बुला भी लिया, इन्होंने ने तो पूछा भी नहीं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement